• एनडीएफबी पी के साथ 3 पक्षीय वार्ता नवंबर में शुरू होगी

    गुवाहाटी। केन्द्र सरकार,असम सरकार और उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (पी) के साथ तीन पक्षीय वार्ता नवंबर के अंत में शुरू होगी। गुवाहाटी। ...

    एनडीएफबी पी के साथ 3 पक्षीय वार्ता नवंबर में शुरू होगी
    एनडीएफबी पी के साथ 3 पक्षीय वार्ता नवंबर में शुरू होगी 

    गुवाहाटी।  केन्द्र सरकार,असम सरकार और उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (पी) के साथ तीन पक्षीय वार्ता नवंबर के अंत में शुरू होगी। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने असम सरकार के वरिष्ठ मंत्रियों,उग्रवादी संगठन के सदस्यों और पुलिस के आला अधिकारियों के साथ आज नयी दिल्ली में बैठक की और तीनपक्षीय वार्ता को नवंबर में शुरू करने का निर्णय लिया।


    बैठक के बाद राज्य के वरिष्ठ मंत्री चंद्र मोहन पटवारी ने बताया कि बातचीत संतोषजनक रही है। गौरतलब है कि नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (पी) एक उग्रवादी संगठन है और फिलहाल उसका केन्द्र के साथ शांति समझौता है। इससे पहले इस संगठन ने धमकी दी थी कि राजनीतिक स्तर पर बातचीत के बिना वह केन्द्र सरकार के साथ कोई बातचीत नहीे करेगा1   

अपनी राय दें