• सुरक्षा बलों का सरकार कर रही राजनीतिक दुरुपयोग

    रायपुर ! प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि बस्तर में सुरक्षा बलों का सरकार राजनैतिक दुरुपयोग कर रही है। ताड़मेटला कांड की घटना को लेकर सीबीआई ने स्टेट रिपोर्ट सौंपी है। उससे आईजी कल्लूरी बौखला गए हैं।...

    सुरक्षा बलों का सरकार कर रही राजनीतिक दुरुपयोग

    ताड़मेटला कांड में आईजी कल्लूरी को गिरफ्तार किया जाए : भूपेश बघेल रायपुर !   प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि बस्तर में सुरक्षा बलों का सरकार राजनैतिक दुरुपयोग कर रही है। ताड़मेटला कांड की घटना को लेकर सीबीआई ने स्टेट रिपोर्ट सौंपी है। उससे आईजी कल्लूरी बौखला गए हैं। सुरक्षा बलों द्वारा पुतला दहन, रैली व बयानबाजी मुख्यमंत्री की शह पर हो रही है। जिससे बस्तर के हालात खतरनाक हो गए हैं। आईजी के खिलाफ कार्रवाई कनरे केन्द्रीय कार्मिक मंत्रालय से शिकायत की गई है। उन्होंने एक नवम्बर को एक लाख लोगों की गिरफ्तारी का दावा किया। श्री बघेल ने कहा भाजपा रणनीति के तहत विपक्ष के नेताओं पर फर्जी आरोप लगाकर उन्हें उलझाना चाहती है। इससे वे और नेता प्रतिपक्ष विचलित नहीं होंगे। बल्कि उन्हें ताकत मिलेगी। ताड़मेटला मामले में कल्लूरी को निलंबित कर उन्हें गिरफ्तार करने मांग की है। प्रदेश कांग्रेस की विस्तारित बैठक के बाद पत्रकार वार्ता के दौरान श्री बघेल ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि किसानों को 300 रुपए व समर्थन मूल्य देने का वायदा भाजपा ने किया था। कांग्रेस की मांग है कि दो वर्ष का बोनस एक साथ किसानों को दिया जाए। बस्तर में नक्सलियों के नाम पर हत्याएं, चिटफंड कम्पनियों द्वारा 10 हजार करोड़ लेकर भागने की घटना, प्रधानमंत्री द्वारा 15 लाख प्रत्येक के खाते में जमा करनेर सहित 18 सूत्रीय मांगों को लेकर एक नवम्बर को कांग्रेस जेल भरो आंदोलन करेगी। बस्तर के विभिन्न जिलों में कुछ सुरक्षाकर्मियों की ओर से रैली निकाले जाने और फिर नेताओं, पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का पुतला जलाए जाने की घटना पर चिंता जताते हुए कांग्रेस ने कहा है कि बस्तर के आईजी कल्लूरी, मुख्यमंत्री की शह पर सुरक्षाबलों का दुरुपयोग कर रहे हैं। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है कि ऐसा करके नक्सलियों के खिलाफ ईमानदारी से लड़ रहे सुरक्षा बल को बदनाम करने  साजिश की जा रही है। कांग्रेस भवन में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में कांग्रेस के  नेताओं ने कहा कि आईजी कल्लूरी का एक काला इतिहास है और वे कुछ सुरक्षाकर्मियों पर दबाव डालकर गैरकानूनी काम करवाते रहे हैं। चाहे वह ताड़मेटला में आदिवासियों के घर जलाने की घटना हो या फिर निर्दोष आदिवासियों को नक्सली बताकर फर्जी एनकाउंटर में मरवाना हो या फिर महिलाओं के साथ बलात्कार की घटना हो। उन्होंने चिंता जताते हुए कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यदि सुरक्षाबलों का इस तरह से राजनीतिक उपयोग होता रहा तो एक दिन स्थिति विस्फोटक और चिंताजनक हो सकती है। रैली और पुतला दहन के बहाने मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और आरएसएस के नेताओं के निर्देश पर श्री कल्लूरी जनभावनाएं भडक़ाने का प्रयास कर रहे हैं। कांग्रेस ने कहा है कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि कल्लूरी जैसे अफसरों के रहते ही बस्तर में दशहत का माहौल है और आदिवासियों को लगातार परेशान किया जा रहा है। नक्सली लड़ाई के बहाने आदिवासियों को या तो मार दिया जा रहा है या फिर पलायन करने पर मजबूर किया जा रहा है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि वर्ष 2012 से अब तक कांग्रेस ही कम से कम छह कथित नक्सली मुठभेड़ों में तीस से अधिक आदिवासियों की मौत पर सवाल खड़े कर चुकी है। अधिकांश मामलों में कांग्रेस की जांच समिति ने पाया है कि मारे गए आदिवासी दरअसल नक्सली नहीं बल्कि निर्दोष आदिवासी थे। पत्रकारवार्ता में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि जब ताड़मेटला कांड में सीबीआई की जांच चल रही है और न्यायिक आयोग की सुनवाई चल रही है तब स्वाभाविक न्याय का तकाजा है कि आरोपी पुलिस अधिकारी को वहां से तत्काल हटाया जाए जिससे जांच प्रभावित न हो। उन्होंने कहा कि जब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जांच सीबीआई को सौंपी गई तब श्री कल्लूरी को बस्तर से हटाया भी गया था लेकिन मुख्यमंत्री रमन सिंह ने उन्हें फिर से तैनात कर दिया। पुलिस ने बनाई राजनीतिक पार्टी : अकबर पूर्व मंत्री मो. अकबर ने सरकार पर हमला करते हुए कहा बस्तर में नक्सली गतिविधियों में कमी नहीं आई है। आईजी कल्लूरी का दावा झूठा है। पुलिस विभाग के आंकड़े दर्शा रहे हैं कि 2014 की तुलना में 2015 में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा पुलिस मेरिज ब्यूरो बनाकर शादी करवाई गई। अब  पीपीपी का गठन कर राजनैतिक गतिविधियों में सक्रिय हैं। नेताओं के पुतले जलाए जा रहे हैं। आगे चलकर वे चुनाव लडेंग़ें। डॉ. रमन की लोकप्रियता कम हो रही है। इसलिए वे उनके साथ गठबंधन कर आगे चुनाव लड़ेंगे।

     कल्लूरी का निलंबन और गिरफ्तारी हो : बक्शी


    सी.पी.आई. के वरिष्ठ नेता सी.आर. बक्शी ने कहा कि बस्तर आई.जी. पुलिस एस.आर.पी. कल्लूरी के द्वारा सी.बी.आई. जाँच की रिपोर्ट व सर्वोच्च न्यायालय के टिप्पणी पर की गई बयानबाजी काभी गंभीर है। क्षेत्र के सत्तापक्ष विरोधी राजनैतिक व सामाजिक कार्यकर्ताओं के पुतला दहन कराने जैसे राजनीति में उतरने के लिए पुलिस व अन्य सशस्त्र बल के जवानों को उकसावा देने के कारण क्षेत्र में उत्तेजना फैल गई है। उसकी जिम्मेदारी उन्ही पर डालते हुए तत्काल उनको पद से निलंबित करने तथा गिरफ्तार करने की मांग प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह से की है । आई.जी. कल्लूरी के द्वारा यह कहना की तारमेटला कांड में ग्रामीणों के विरुद्ध युद्ध लादने का आवश्यकता थी और उससे अगर आदिवासियों के गाँव आगसे जल गये हो तो कोई बड़ी बात नहीं थी, ऐसे क्रूरतापूर्ण बयान देने वाले पुलिस अधिकारी को तो पद से अभी तक हटा देना चाहिए था । लेकिन राज्य सरकार का उनके प्रति शुरु से ही उदारता पूर्ण रवैया प्रदेश के समस्त शांतिप्रिय नागरिको को आश्चर्य में डाला है । यह लोकतांत्रिक व्यवस्था के लिए बार-बार घातक सिद्ध होते आया है ।

     

अपनी राय दें