• बैंक प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

    बैरसिया ! लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को केनरा बैंक की बैरसिया शाखा के कृषि प्रबंधक को एक कारोबारी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। प्रबंधक द्वारा यह रकम ऋण स्वीकृति के लिए ली जा रही थी।...

    बैंक प्रबंधक रिश्वत लेते गिरफ्तार

    बैरसिया !  लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को केनरा बैंक की बैरसिया शाखा के कृषि प्रबंधक को एक कारोबारी से 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा। प्रबंधक द्वारा यह रकम ऋण स्वीकृति के लिए ली जा रही थी। लोकायुक्त भोपाल टीम के डीएसपी एसएल सोन्या ने बताया कि आटो पार्टस कारेाबारी राजू बघेल ने केनरा बैंक की बैरसिया शाखा के कृषि प्रबंधक मो. शारिब द्वारा ऋण स्वीकृत करने के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत की थी। शिकायत में कहा गया था कि रिश्वत की पहली किस्त 40 हजार रुपए सोमवार को देना तय हुआ था। इस पर लोकयुक्त ने राजू को रसायन लगे नोट देकर पहुंचाया। राजू ने जेसे ही प्रबंधक को उक्त रकम दी, तो लोकायुक्त दल ने उसे दबोच लिया। उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। उधर इस मामले राजू बघेल ने बताया कि करीब 6 माह पूर्व 10 लाख रुपए के लिए जनपद कार्यालय में आवेदन किया था। उसके बाद जब प्रक्रिया पूर्ण हुई तो केनरा बैंक से ऋण मंजूर होना था लेकिन यहाँ पर  प्रबंधक द्वारा ऋण स्वीकृत करने  के बदले 1 लाख रूपए की मांग की गई। लेकिन बाद जाकर 70 हजार रूपए में बात तय हो गई। जिसमें 40 हजार पहली किश्त में और 30 हजार दीपावली के बाद देना तय हुआ था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से मैनेजर मो.शारिब पैसों के लिए तकादा लगा रहा था। इससे परेशान होकर लोकययुक्त उक्त मामले की शिकायत कर दी।


अपनी राय दें