• किसानों को मिलेंगे 25 हजार में सोलर सिंचाई पम्प

    रायपुर ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कहा कि प्रदेश के किसानों को अगले हफ्ते राज्योत्सव 2016 के अवसर पर ‘सौर सुजला योजना’ के रूप में एक बड़ी सौगात मिलेगी।...

    किसानों को मिलेंगे 25 हजार में सोलर सिंचाई पम्प

    रायपुर !   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज कहा कि प्रदेश के किसानों को अगले हफ्ते राज्योत्सव 2016 के अवसर पर ‘सौर सुजला योजना’ के रूप में एक बड़ी सौगात मिलेगी। इस योजना के तहत उन इलाकों में सौर ऊर्जा प्रणाली के जरिए सिंचाई सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा, जहां परम्परागत रूप से बिजली की लाईन पहुंचाने में कठिनाई होती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस योजना के तहत साढ़े चार लाख रूपए के सोलर सिंचाई पम्प सिर्फ 18 हजार से 25 हजार रूपए में दिए जाएंगे। शेष अनुदान राशि राज्य सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने आज कोरिया जिले के खडगवां विकासखंड के ग्राम पोडीडीह में एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह ऐलान किया। जनसभा में मुख्यमंत्री का जोरदार नागरिक अभिनंदन भी किया गया। उन्होंने इस अवसर पर पोडीडीह में 13 करोड़ 33 लाख रुपये की लागत से निर्मित एकलव्य संयुक्त आदिवासी विद्यालय भवन का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने इस विद्यालय को मिलाकर आज वहां जिले की जनता को लगभग 119 करोड़ रुपये के 28 विभिन्न निर्माण कार्यों की सौगात दी। डॉ. सिंह ने इनमें से 31 करोड़ 22 लाख रुपये के 7 पूर्ण हो चुके निर्माण कार्यों का लोकार्पण और 87 करोड़ 43 लाख रुपये के नए स्वीकृत 21 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पित निर्माण कार्यों में दो करोड़ 07 लाख रुपये की लागत से निर्मित खडगवां का आई.टी.आई. भवन भी शामिल है।  डॉ. रमन सिंह ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि आदिवासी क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य, सडक़, सिंचाई, बिजली और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाओं का विकास राज्य सरकार सर्वोच्च प्राथमिकता है। डॉ. रमन सिंह ने उम्मीद जताई कि आज लोकार्पित एकलव्य आवासीय विद्यालय कोरिया जिले के बच्चों के लिए शिक्षा का एक बेहतर केंद्र बनेगा, वहीं यह विद्यालय छत्तीसगढ़ राज्य के लिए भी एक आदर्श विद्यालय साबित होगा। मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले में 185 किलोमीटर लंबी नहरों के कराए गए पुनर्निर्माण और 1500 डबरी और तालाब निर्माण कार्यों की भी सराहना की। डॉ. सिंह ने जनसभा में कोरिया जिले खुले में शौच मुक्त घोषित 160 ग्राम पंचायतों में से 50 ग्राम पंचायतों के सरपंचों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा-आदिवासी बहुल कोरिया जिले में एकलव्य आवासीय विद्यालय की जरूरत लम्बे समय से महसूस की जा रही थी। आज इसकी पूर्ति हो गई। उन्होंने विद्यालय के बच्चों को आशीर्वाद प्रदान किया। डॉ. रमन सिंह ने विशाल जनसभा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत प्रतीक स्वरूप दस महिलाओं को नि:शुल्क रसोई गैस कनेक्शन, डबल बर्नर चूल्हा और गैस सिलेंडर का वितरण किया। डॉ. सिंह ने इस बात पर खुशी जताई कि कोरिया जिले में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली इस योजना के तहत अब तक आठ हजार गरीब परिवारों की महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन दिए जा चुके हैं और दो साल के भीतर शेष रह गए 52 हजार परिवारों को भी इसका लाभ मिलेगा।  डॉ. सिंह ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन के तहत कोरिया जिले में भी सराहनीय कार्य हो रहे हैं। इस जिले में अब तक 160 ग्राम पंचायतें खुले में शौचमुक्त ओ.डी.एफ. घोषित हो चुकी हैं और जिले का सोनहत विकासखंड तो शत्-प्रतिशत ओ.डी.एफ. बन चुका है। मुख्यमंत्री डॉ.सिंह ने कहा कि दो वर्ष के अंदर विद्युत विहीन गांवों और मजरा टोलों में शत प्रतिशत बिजली पहुंचाने का कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि ऐसे पहुंच विहीन क्षेत्रों में जहां बिजली की लाईन नहीं पहुंच पाती है, उन क्षेत्र के लोगों को 18 से 25 हजार रूपये में साढे चार लाख रूपये की लागत के सोलर पंप उपलब्ध कराये जायेंगे और इसकी शुरूआत अगले माह राज्योत्सव से किया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कोरिया जिले में 185 किलोमीटर लंबी नहरों के कराए गए पुनर्निर्माण और 1500 डबरी और तालाब निर्माण कार्यों की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि इस जिले में फसलों का क्षेत्राच्छादन गत वर्ष जहां सूखे के कारण एक लाख 6 हजार हेक्टेयर था, वह इस वर्ष बढकर एक लाख 33 हजार हेक्टेयर हो गया है। उन्होंने कहा कि विकास के इस क्रम को आगे भी सतत जारी रखें। छत्तीसगढ के लगभग 60 लाख परिवारों को मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना के तहत बहुत ही रियायती दर पर खाद्यान्न उपलब्ध कराकर पलायन और पिछड़ेपन से मुक्ति दिलाई गई है। मुख्यमंत्री ने कहा-खडगवां विकासखण्ड के मुख्य मार्ग से महामाया मंदिर मार्ग को चौडीकरण कराने और एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय के प्रांगण को समतलीकरण कराकर मैदान का स्वरूप देने के निर्देश कलेक्टर दिए गए हैं। चिरमिरी में पर्यटन विकास को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कार्य कराए जाएंगे और प्रधानमंत्री आवास योजना केे तहत बेघरों के लिए मकान बनवाए जाएंगे। डॉ. सिंह ने जनसभा में कोरिया जिले खुले में शौच मुक्त घोषित 160 ग्राम पंचायतों में से 50 गा्रम पंचायतों के सरपंचों को साल और श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। उन्होने 10 हितग्राहियों को उज्जवला योजना के तहत गैस सिलेंडर, चूल्हा एवं रेग्यूलेटर का वितरण किया। इसके साथ ही मत्स्य विभाग की ओर से 5 हितग्राहियों को 50 प्रतिशत अनुदान पर मोटर साइकल और आइस बाक्स, वन विभाग द्वारा 8 बैगा परिवारों को छाता, कंबल और रेडियो, भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल द्वारा 10 हितग्राहियों को 26 लाख 71 हजार रूपये का चेक, 19 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता पत्र, पशु चिकित्सा विभाग द्वारा 5 हितग्राहियों को 90 प्रतिशत अनुदान पर बटेर चूजे और 12 किलो दाना, मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत एक सौ हितग्राहियों को टूल किट्स, कृषि विभाग द्वारा सौ किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड, 15 किसानों को विद्युत पंप, हस्तचलित उडावनी पंखा, स्पेयर पंप एवं 5 किसानों को चना बीज का मिनी किट और स्वास्थ विभाग की ओर से 5 बैगा महिलाओं को मेडिकेटेड मच्छरदानी का वितरण किया। उन्होने 10 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राईसाइकल और 250 किसानों को उनके भूमि का खसरा नक्शा भी प्रदान किया। नगरीय प्रशासन और कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री श्री अमर अग्रवाल, लोकसभा सांसद डॉ. बंशीलाल महतो और विधायक श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी जनसभा को सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एस.प्रकाश ने प्रतिवेदन में बताया कि एकलव्य संयुक्त आवासीय विद्यालय का निर्माण 13 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत से कराया गया है। इस विद्यालय में 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी पढेंगे। उन्होने कहा कि इस विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा ली जायेगी। उन्होने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के तहत 185 किलोमीटर लंबी नहरों का पुननिर्माण और 1500 डबरी तथा तालाबों का निर्माण कराया गया है। उन्होने यह भी बताया कि स्टार्ट अप इंडिया के तहत 12 हितग्राहियों का चयन किया गया है। कलेक्टर श्री प्रकाश ने बताया कि 58 विद्युत विहीन मजरा टोलो में विद्युत पहुंचाने के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से उपलब्ध कराने की बात कही।


     

अपनी राय दें