• सपा में चल रहे खींचतान पर राबड़ी की सलाह ‘एकजुट रहे परिवार’

    पटना ! उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रहे खींचतान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने आज कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए परिवार में एकजुटता रहनी चाहिए । ...

    सपा में चल रहे खींचतान पर राबड़ी की सलाह ‘एकजुट रहे परिवार’

    पटना !  उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) में चल रहे खींचतान के बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद)के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी ने आज कहा कि अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए परिवार में एकजुटता रहनी चाहिए । श्रीमती राबड़ी देवी ने उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव के परिवार में चल रहे खींचतान के संबंध में यहां पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा कि यह उनके परिवार का अंदुरूनी मामला है । चुनाव के समय सभी को मिल कर रहना चाहिए । उन्होंने कहा कि पूरा मामला सपा प्रमुख के परिवार का आपसी मामला है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए सबको मिलकर रहना चाहिए। चुनाव का समय है। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि जहां तक उनके (लालू प्रसाद यादव) परिवार की बात है तो सपा प्रमुख का पूरा परिवार ही रिश्तेदार है । उल्लेखनीय है कि राजद अध्यक्ष श्री यादव की छोटी पुत्री सपा प्रमुख के परिवार की बहू हैं। राजद अध्यक्ष श्री यादव की सबसे छोटी पुत्री राजलक्ष्मी का विवाह सपा प्रमुख के बड़े भाई रतन सिंह के पौत्र तेज प्रताप यादव से हुई है ।


अपनी राय दें