• राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर

    रायपुर ! । छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नया रायपुर में आगामी एक नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित हो रहे राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नवंबर को राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे।...

    राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर

    अतिरिक्त मुख्य सचिव राउत ने लिया तैयारियों का जायजा, राज्योत्सव को ऐतिहासिक बनाने जुटा प्रशासनिक अमला


    रायपुर !  छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर नया रायपुर में आगामी एक नवंबर से 5 नवंबर तक आयोजित हो रहे राज्योत्सव की तैयारियां जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक नवंबर को राज्योत्सव का शुभारंभ करेंगे। वहीं समापन समारोह में पांच नवंबर को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह आएंगे। जिसके चलते राज्योत्सव को ऐतिहासिक बनाने प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान नया रायपुर में जंगल सफारी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा, एकात्म पथ तथा बस रेपिड ट्रांजिट सिस्टम का लोकार्पण भी किया जाएगा। राज्योत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्राथमिकता वाली योजनाओं पर छत्तीसगढ़ में हो रहे कार्यो पर आधारित विभिन्न विभागों के स्टॉल लगाए जा रहे है। राज्योत्सव में राज्य अलंकरण समारोह, स्वच्छता उत्सव के साथ ही प्रतिदिन सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।  छत्तीसगढ़ शासन के अतिरिक्त मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास तथा राज्योत्सव के नोडल अधिकारी एमके राउत ने आज यहां नया रायपुर स्थित राज्योत्सव मेला स्थल पहुंचकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया। श्री राउत ने मंच निर्माण, राज्योत्सव में राजधानी सहित प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से बड़ी संख्या मेें आने वाले लोगों के बैठने के लिए बनाए जा रहे डोम, सुरक्षा के लिए बैरीकेट्स, राज्योत्सव स्थल पर अलग-अलग तरफ से आने वाले वाहनों तथा वीआईपी वाहनों की पार्किंग व्यवस्था, लोगों के लिए पेयजल और शौचालय आदि की समुचित व्यवस्था के संबंध में संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए है। श्री राउत ने सभी तैयारियां निर्धारित समय में पूर्ण करने को कहा है। इस अवसर पर रायपुर और दुर्ग संभाग के आयुक्त ब्रजेश चंद्र मिश्र, रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रदीप गुप्ता, कलेक्टर ओपी चैधरी तथा पुलिस अधीक्षक डॉ. संजीव शुक्ला सहित अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।

अपनी राय दें