• अरुण शर्मा बने राज्य विद्युत नियामक आयोग के सदस्य

    रायपुर ! एनटीपीसी के सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक अरुण कुमार शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। जस्टिस आईएस उपवेजा की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने उनके नाम पर मुहर लगाई। श्...

    रायपुर !  एनटीपीसी के सेवानिवृत्त कार्यकारी निदेशक अरुण कुमार शर्मा को छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत नियामक आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है। जस्टिस आईएस उपवेजा की अध्यक्षता में गठित चयन समिति ने उनके नाम पर मुहर लगाई। श्री शर्मा की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। नियामक आयोग के सदस्य के चयन के लिए शनिवार को समिति की बैठक हुई। आयोग का सदस्य राज्य सरकार के प्रमुख सचिव स्तर के पद के समकक्ष है। जस्टिस श्री उपवेजा की अध्यक्षता में गठित समिति में मुख्य सचिव विवेक ढांड के अलावा केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण के अध्यक्ष आर.के. दुबे सदस्य थे। आयोग के सदस्य के लिए देशभर से आवेदन बुलाए गए। सूत्रों के मुताबिक करीब 64 विद्युत अफसरों ने आवेदन किए थे। उनमें राज्य पॉवर कंपनी के अलावा एनटीपीसी, एनएचपीसी में कार्यरत और सेवानिवृत्त अफसर भी थे। समिति ने एनटीपीसी में कार्यकारी निदेशक (ईडी) के पद से सेवानिवृत्त अरुण कुमार शर्मा के नाम पर मुहर लगाई। श्री शर्मा जुलाई-2016 में ही सेवानिवृत्त हुए हैं। शनिवार की शाम विधिवत आदेश भी जारी कर दिए गए है। उनकी नियुक्ति 29 अक्टूबर से प्रभावशाली होगी।  श्री शर्मा मूलत: छत्तीसगढ़ के ही रहवासी हैं एवं टेकारी (कुंडा) निवासी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी भूपेंद्र शर्मा के लघु भ्राता हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा आरंग ब्लॉक के गृहग्राम टेकारी (कुंडा) के अलावा आमापारा स्कूल में हुई। इसके बाद मिडिल और हाईस्कूल की शिक्षा कालीबाड़ी स्कूल, रायपुर में ग्रहण की। प्रारंभ से मेधावी छात्र रहे श्री शर्मा ने शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज रायपुर से मेकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री मेडल के साथ अर्जित की। इसके बाद उन्होंने भारत सरकार के महारत्न कंपनी एनटीपीसी के कार्यपालक प्रशिक्षु के रूप में सेवा शुरू की। श्री शर्मा को विद्युत क्षेत्र के विभिन्न पहलुओं का 37 वर्षों का व्यापक अनुभव है। एनटीपीसी में अभियंता से लेकर कार्यकारी निदेशक के रूप में प्रबंधन में भागीदारी निभाते हुए श्री शर्मा ने प्रारंभ के 9 वर्ष का कार्यकाल बदरपुर थर्मल पावर संयंत्र में प्रचालन एवं अनुरक्षण विभाग में व्यतीत किया। इसके बाद 23 वर्ष एनटीपीसी के कार्पोरेट प्लाङ्क्षनग अनुभाग में कार्यरत रहते हुए शीर्ष प्रबंधन के साथ मिलकर निगम के प्रबंधन में रणनीतिक स्तर पर कार्य करने का बहुमूल्य अवसर एवं अनुभव मिला। पिछले 6 वर्षों से श्री शर्मा एनटीपीस की परामर्श सेवाओं के प्रभारी के रूप में विभिन्न ऊर्जा संस्थानों में प्रचालन, अनुरक्षण, इंजीनियािरग, परियोजना प्रबंधन के क्षेत्र में सेवाएं दी।


अपनी राय दें