• ताड़मेटला कांड : सीबीआई रिपोर्ट से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई

    रायपुर ! ताड़मेटला में मुठभेड़ के दौरान आदिवासियों के घरों में हुई आगजनी मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है।...

    ताड़मेटला कांड :  सीबीआई रिपोर्ट से छत्तीसगढ़ की राजनीति गरमाई

    सरकार नक्सलियों से चर्चा करने तैयार : गृहमंत्री सजा की मांग कांग्रेस बार-बार करेगी : कांग्रेस रायपुर !   ताड़मेटला में मुठभेड़ के दौरान आदिवासियों के घरों में हुई आगजनी मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बाद प्रदेश की सियासत गरमा गई है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने बस्तर आईजी कल्लूरी सहित अन्य अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इस पर पलटवार करते हुए आईजी ने कहा यदि उनके हटने से बस्तर में माओवाद खत्म हो जाए तो 24 घंटे के भीतर बस्तर छोड़ देंगे। पुलिस बल का बचाव करते हुए कहा मुठभेड़ का आदेश उन्होंने दिया था। उस समय वे वहां के एसपी थे। यदि कार्रवाई करना है तो उनके ऊपर की जाए। सीबीआई की स्टेट रिपोर्ट के बाद सरकार पर दबाव बना है। कोर्ट की टिप्पणी पर आज गृहमंत्री ने कहा नक्सलियों से बातचीत के लिए सरकार तैयार है। ताड़मेटला कांड में सीबीआई ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेट रिपोर्ट सौंपी है। हलफनामा मेें गया है कि ताड़मेटला में आदिवासियों के घर आगजनी के लिए पुलिस दोषी है। इसके बाद से प्रशासन बैकफुट पर आ गया है। विपक्षी दल कांग्रेस सहित तमाम राजनैेतिक दलों सामाजिक संगठनों और एनजीओ ने खासतौर पर पुलिस और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। बस्तर आईजी कल्लूरी पर जमकर हमला किया जा रहा है। रविवार को आईजी ने पत्रकार वार्ता लेकर पूरे मामले में सफाई दी है। ताड़मेटला कांड के दौरान कल्लूरी वहां के तत्कालीन एसपी थे। इसलिए उनकी जिम्मेदारी अधिक है। 25 मार्च 2011 को यह घटना हुई थी। यह वहीं क्षेत्र है जहां सीआरपीएफ के 76 जवानों को मौत के घाट उतार दिया था। गोलीबारी के बीच कुछ मकानों में आग लगाई गई थी। इस मामले में राष्ट्रीय अधिकार आयोग का दबाव भी था। मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। जांच प्रक्रिया जारी है। जो रिपोर्ट पेश की र्गि है वह प्राथमिक रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट के सामने आने से बवाल मच गया है।


अपनी राय दें