• साढ़े 4 क्विंटल नकली खोवा जप्त

    रायगढ़ ! कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज शाम गांधी गंज के भीतर खडे टाटा मैजिक वाहन से लगभग साढे 4 क्विंटल नकली खोवा जब्त किया है। ...

    साढ़े 4 क्विंटल नकली खोवा जप्त

    होटलों व डेयरी में खपाने मंगाया था सिंथेटिक खोवा रायगढ़ !  कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर आज शाम गांधी गंज के भीतर खडे टाटा मैजिक वाहन से लगभग साढे 4 क्विंटल नकली खोवा जब्त किया है। बताया जा रहा है कि त्यौहार के नाम पर इस नकली खोवे को शहर के नामचीन मिठाई दुकानों में खपाने के लिये सारंगढ़ की ओर से लाया गया था। पुलिस ने वाहन को जब्त करते हुए वाहन चालक से नकली खोवा मंगाने वाले ट्रांसपोर्टर और दुकानदारों के संबंध में पूछताछ शुरू कर दी है। प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक  कृष्ण कुमार पटेल थाना प्रभारी कोतवाली को आज मुखबिर द्वारा सारंगढ की ओर से छोटा हाथी वाहन में नकली खोवा रायगढ लाये जाने की सूचना मिली थी, वाहन पतासाजी के लिये थाना प्रभारी द्वारा शहर में नाकेबंदी किया गया था आज शाम वाहन को गंज सामने  खड़ी छोटा हाथी क्रमांक  सीजी13-एल 3563 को चेक करने पर वाहन में रखा करीब 420 कि.ग्रा. खोवा मिला जिसे नकली (मिलावटी) होने की आशंका पर वाहन चालक को थाना लाकर पूछताछ पर चालक ने अपना नाम दुश्यंत पिता जयलाल सिदार उम्र 32 वर्ष निवासी सहसपुरी थाना कोतरारोड बताया है तथा जप्त खोवा को स्थानीय डेयरी/स्वीटस के लिये लाना बताया है, थाना कोतवाली में जप्त वाहन के संबंध में धारा 102 जाफौ की कार्यवाही की जाकर तथा जप्त खोवा को अग्रिम कार्यवाही हेतु खाद्य विभाग के सुपुर्द किया गया। उल्लेखनीय रहे कि ऐन दीपावली के समय शहर में मिठाई की खपत अचानक बडी मात्रा में बढ़ जाती है और ऐसे सामय में मिठास के नाम पर लोगों के जीवन में जहर घोलने के लिये सस्ते दर पर नकली खोवे की खेप खपाई जाती है और पिछले कुछ वर्षो से अवरतन यह सिलसिला चल रहा है। जिसमें कई बार पुलिस को सफलता मिलती है तो कई बार कारोबारी अपना काम करने में सफल भी हो जाते है। त्यौहार के नाम पर घटिया और जानलेवा सामग्री से लोगों के शरीर में जहर घोलने का प्रयास करने वाले ऐसे कारोबारियों पर सख्ती से कार्रवाई की जरूरत है।


अपनी राय दें