• सर्वे में 2 गांवों में मिला डेंगू का लार्वा

    सिवनी मालवा ! विकासखंड में डेंगू के मामले सामने के आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रियता से कार्य करते हुए गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है...

     सिवनी मालवा !  विकासखंड में डेंगू के मामले सामने के आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग लगातार सक्रियता से कार्य करते हुए गांवों में स्वास्थ्य शिविर लगा रहा है और डेंगू के लार्वा की घरों एवं कंटेनरों में जांच कर लार्वा पाए जाने की स्थिति में नष्ट भी किया जा रहा है। गांवों में दवा का छिडक़ाव कर फांगिग की जा रही है। मरीजों की रक्त पट्टी भी बनाई बना जांच करने के साथ साथ  स्वास्थ्य विभाग का मैदानी अमला भी लगातार गांवों में घूमकर ग्रामीणों को जागरूक कर रहा है।  ग्राम  छापर खेंडा उप. स्वास्थ्य  केन्द्र सतवासा मे आरबीएसके की टीम के व्दारा स्वास्थ्य शिविर  का आयोजन किया गया एंव  डोर टू डोर जाकर एन्ट्री  लार्वा  सर्वे  किया गया। गांव में  टेमोफांस का छिडक़ाव  भी किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 84 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। एवं 92 घरों का सर्व किया गया जिसमें 2 घरों में लार्वा पाए गए, 891 कंटेनरों की जांच की गई जिसमें 3 कंटेनर में लार्वा पाए गए एवं 3 मरीजों की रक्त पट्टिका बनाई गई।  ग्राम  नाहरकोला  खुर्दं  उप. केन्द्र  जाट गुराडिय़ा में स्वास्थ्य  शिविर का आयोजन  किया गया एवं  डोर टू डोर जाकर एन्ट्री   लार्वा  सर्वे  किया गया। स्वास्थ्य शिविर में 68 मरीजों का परीक्षण किया गया। 113 घरों का सर्व किया गया जिसमें 30 घरों में लार्वा पाए गए। 832 कंटेनरों की जांच की गई जिसमें 35 कंटेनरों में लार्वा पाए गए एवं 8 मरीजों की रक्त पट्टी बनाई गई। इनका कहना है बीमारी से बचाव के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है, ग्रामीणों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक होना चाहिए।  एके वर्मा, बीएमओ


अपनी राय दें