• निर्भया फंड से सभी स्टेशनों पर लगेेंगे सीसीटीवी कैमरे

    फर्रूखाबाद ! रेल बजट 2012 की प्रस्तावित साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल कानपुर सेंट्रल बायां फर्रूखाबाद-कासगंज होकर अमृतसर के मध्य चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा गया है। ...

    निर्भया फंड से सभी स्टेशनों पर लगेेंगे सीसीटीवी कैमरे

    फर्रूखाबाद !   रेल बजट 2012 की प्रस्तावित साप्ताहिक एक्सप्रेस रेल कानपुर सेंट्रल बायां फर्रूखाबाद-कासगंज होकर अमृतसर के मध्य चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को पत्र भेजा गया है।  यह बात पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल रेल प्रबंधक निखिल पांडेय ने शनिवार को 11:25 बजे फर्रूखाबाद रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए दी। इसके बाद डीआरएम पांडेय 05306 रेल में निरीक्षणयान से ट्रेक का निरीक्षण करते हुए गुरसहायगंज-कन्नौज के लिए रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि बरेली जंक्शन स्टेशन पर कोच लिफ्टिंग का कार्य पूरा हो गया है अन्य छोटे-मोटे कार्य आगामी 2 माह में पूरे हो जाएंगे। यहां निरीक्षण के दौरान इज्जतनगर मंडल रेल उपयोगकर्ता सलाहकार समिति के सदस्य विपिन बिहारी सक्सेना के सौंपें गए एक मांग पत्र पर डीआरएम पांडेय ने आश्वासन देते हुए कहा कि आगामी 10 व 11 नवम्बर 2016 से कानपुर सेंट्रल समीपवर्ती गंगा पुल निर्माण कार्य को लेकर फर्रूखाबाद कानपुर के मध्य रद्द होने वाली कई रेलों में से जयपुर-लखनऊ के मध्य 19715-19716 सप्ताह में तीन दिनी एक्सप्रेस व कासगंज लखनऊ के मध्य प्रतिदिन चलाए जाने वाली 55325-55326 पैसेंजर रेल को पुल निर्माण कार्य के दौरान वाली अवधि 27 दिन तक रेल यात्रियों के हित में कानपुर अनवरगंज तक चलाए जाने की मांग को सहानुभ्ूाति पूर्वक महाप्रबंधक को भेज दूंगा।  फर्रूखाबाद जंक्शन स्टेशन प्लेटफार्म नम्बर-5 पिछले करीब 6 माह से लगे कोच गाइडनरों से किस रेल का कोच कहां आएगा। आज तक रेल यात्रियों को सुविधा न मिलने के प्रश्न पर डीआरएम पांडेय ने अपने अधीनस्थ सीनियर डीएसटी रीतेश गुप्ता से पूंछा कि यह कार्य कब तक पूरा हो जाएगा। आगामी 22 नवम्बर 2016 तक यह सुविधा रेल यात्रियों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। यहां डीआरएम ने उच्च श्रेणी के प्रतिक्षालय के साथ सामान्य श्रेणी वाले महिला प्रतिक्षालय का बोर्ड अंदर रखे होने पर नाराजगी जताते हुए बोर्ड को लगवाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही प्लेटफर्म नम्बर-5 पर 80 मीटर टीन शेड के चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल की स्टेशनों पर निर्भया फंड से सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने का मामला रेलवे बोर्ड के माध्यम से एक कंपनी को सौंपा दिया गया है। फर्रूखाबाद-कानपुर रेल उपखंड के मध्य गुरसहायगंज रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी की रेलों का स्टापिज किए जाने के प्रश्न पर उन्होंने बताया कि स्टापिज की मांग के मामले में रेलवे बोर्ड ही निर्णय करेगा। इस अवसर पर सीनियर डीएसटी रीतेश गुप्ता, सीनियर डीईएन गौरव गुप्ता, सीनियर डीसीएम आरसी श्रीवास्तव, स्टेशन प्रबंधक उमा शंकर प्रसाद कौशिक, वाणिज्य निरीक्षक रामनरेश, आरपीएफ इंस्पेक्टर एस कुमार आदि मौजूद थे।


अपनी राय दें