• किशोर साहू छत्तीसगढ़ के गौरव : रमन सिंह

    राजनांदगांव ! मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां राजनांदगांव से जुड़े फिल्मकार स्वर्गीय किशोर साहू के जन्म के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया। पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय किशोर साहू को राजनांदगांव ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का गौरव बताया। ...

    किशोर साहू छत्तीसगढ़ के गौरव : रमन सिंह

    राजनांदगांव !   मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज यहां राजनांदगांव से जुड़े फिल्मकार स्वर्गीय किशोर साहू के जन्म के 100 वर्ष पूरे होने पर आयोजित शताब्दी समारोह का शुभारंभ किया। पद्मश्री गोविंदराम निर्मलकर ऑडिटोरियम में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय किशोर साहू को राजनांदगांव ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ का गौरव बताया। उन्होनें छत्तीसगढ़ की माटी से जुड़े इस महान फिल्मकार की स्मृति में राष्ट्रीय स्तर पर सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्देशक को सम्मानित करने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा 10 लाख रूपए भी स्वीकृत करने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ी फिल्मों के सर्वश्रेष्ठ निर्देशक को भी सम्मानित करने के लिए दो लाख रूपए के पुरस्कार शुरू करने की भी घोषणा की। उन्होनें छत्तीसगढ़ में फिल्मों के विकास, निर्माण और प्रदर्शन के लिए उचित वातावरण बनाने की दिशा में भी सरकार द्वारा सभी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन उपस्थित जनसमुदाय को दिया। राजनंादगांव के फिल्म कलाकार नत्थूदादा ने भी समारोह में डॉ. रमन सिंह का स्वागत किया।  कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज से 70-80 साल पहले छत्तीसगढ़ का एक युवा अपने सपनों को लेकर बम्बई पहुंचता है और फिल्म जगत में अपनी विशिष्ठ पहचान बनाता है। उस दौर के सभी बड़े कलाकारों को निर्देशित करता है। बड़ी फिल्मों की पटकथाएं लिखता है। ऐसे व्यक्तित्व के धनी किशोर साहू राजनांदगांव ही नहीं बल्कि छत्तीसगढ़ के गौरव हैं। डॉ. सिंह ने कहा कि अपनी आत्मकथा में स्वर्गीय किशोर साहू ने राजनंादगांव नगरी का जिस खूबसूरती से वर्णन किया है, वह उनका राजनंादगांव के प्रति लगाव प्रदर्शित करता है। उन्होनें आगे कहा कि फिल्म नदिया के पार में नायिका की छत्तीसगढ़ी बेशभूषा, श्रृगांर और संवाद किशोर साहू में अंत तक एक छत्तीसगढिय़ा के सक्रिय होने का सबूत है। छत्तीसगढ़ में फिल्म विकास निगम का होगा गठन मुख्यमंत्री ने बताया कि छत्तीसगढ़ में फिल्म विकास निगम का गठन करने का मसौदा तैयार किया जा रहा है। जल्द ही राज्य में फिल्मों के विकास और छत्तीसगढ़ के कलाकारों की बेहतरी के लिए इस निगम के माध्यम से काम शुरू किया जाएगा। उन्होनें शासन स्तर पर छत्तीसगढ़ के छोटे शहरों में सिनेमा घरों की स्थापना और विकास के लिए भी जरूरी कदम उठाने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में स्वर्गीय किशोर साहू के पुत्र अभिनेता विक्रम साहू, पुत्री अभिनेत्री श्रीमती नैना साहू राव, परिजन अंजली साहू, पंकज करण साहू, सहित प्रसिद्ध फिल्म समीक्षक जयप्रकाश चौकसे और पटकथा लेखक अशोक मिश्र, सांसद अभिषेक सिंह भी शामिल हुए। देशबन्धु की खबर का असर गौरतलब है कि बीते साल अभिनेता किशोर साहू के 100वें जन्मदिवस पर देशबन्धु ने उनके राजनांदगांव, छत्तीसगढ़ से जुड़ाव और यहां मोतीपुर में बनी फिल्म नदिया के पार के संबंध में विस्तृत रिपोर्ट छापी थी जिसमें राज्य शासन का इस ओर ध्यान आकर्षित करते हुए किशोर साहू के नाम से यहां फिल्म इंडस्ट्रिज के निर्माण की अपील की गई थी । देशबन्धु की खबर के बाद शासन ने इस दिशा में पहल शुरू की । इसी का नतीजा है कि यहां किशोर साहू की याद में दो दिनी कार्यक्रम रखा गया है ।     कैलेण्डर और स्मारिका का हुआ विमोचन     डॉ. सिंह ने स्वर्गीय किशोर साहू की 1974 में लिखित आत्मकथा को खोज कर उसका संकलन-संपादन करने के लिए प्रदेश के दो साहित्यकारों रमेश अनूपम और संजीव बख्शी का भी विशेष रूप से उल्लेख किया और उन्हें इस कार्य के लिए बधाई एवं साधुवाद दिया। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह इस समारोह में स्वर्गीय किशोर साहू की आत्मकथा एवं उनके जीवन वृत्त पर आधारित 16 पेज के आकर्षक कैलेण्डर तथा स्मारिका का विमोचन भी किया। कार्यक्रम में स्वर्गीय साहू द्वारा भारतीय सिनेमा को दिए गए बहुमूल्य योगदानों पर निर्मित डाक्यूमेन्टरी फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया। शुभारंभ समारोह के बाद ऑडिटोरियम में स्वर्गीय किशोर साहू द्वारा निर्देशित तथा राजनांदगांव का विशेष उल्लेख वाली दिलीप कुमार एवं कामिनी कौशल द्वारा अभिनीत फिल्म ‘नदिया के पार’ का भी नि:शुल्क प्रदर्शन आम जनों के लिए किया गया।


अपनी राय दें