• पंचायत की राशि में हेराफेरी व उत्पीडऩ की नहीं लिखी एफआईआर

    बंडा ! जनपद पंचायत बंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बमाना की सरपंच जमना देवी अहिरवार ने पंचायत सचिव रघुनाथ सिंह एवं रोजगार सहायक अमित कुमार जैन के विरूद्ध जातिगत दुर्भावना से प्रेरित उत्पीडऩ पंचायत राशि को पर्जी हस्ताक्षर कर हड़पने के ...

    बंडा !   जनपद पंचायत बंडा अंतर्गत ग्राम पंचायत बमाना की सरपंच जमना देवी अहिरवार ने पंचायत सचिव रघुनाथ सिंह एवं रोजगार सहायक अमित कुमार जैन के विरूद्ध जातिगत दुर्भावना से प्रेरित उत्पीडऩ पंचायत राशि को पर्जी हस्ताक्षर कर हड़पने के गंभीर आरोपों की शिकायत जिला कलेक्टर मंगलवार जनसुनवाई में की थी परन्तु सवर्ण जाति के दबंग सचिव एवं रोजगार सहायक सचिव के विरूद्ध आज दिनॉक तक जांच नहीं हुई । महिला सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर कर राशि निकालने एवं जातीय उत्पीडऩ की शिकायत बंडा थाना में की थी परन्तु दबंग सचिव एवं सहायक रोजगार सचिव के विरूद्ध एफ.आई.आर नहीं लिखी थी। गौरतलब है कि जिला पंचायत सी.ई.ओ. राजीव रंजन मीणा द्वारा पत्र क्रमांक 6305 दिनांक 3 सितम्बर 2016 को एवं बण्डा एस.डी.एम. बी.बी.पांडेय द्वारा 3 सितम्बर 2016 को सचिव रघुराथ सिंह की जॉच करने के आदेश बंडा जनपद पंचायत के सी.ई.ओ. को दिये थे। परन्तु रघुनाथ सिंह की दबंगयाई के चलते जांच ठण्डे बस्ते में पड़ी है। इनका कहना है सचिव द्वारा कूट रचित दस्तावेजों एवं मेरे कूट रचित हस्ताक्षर कर प्रोपाइटरो से सांठ गांठ कर शासन की राशि  को बेईमानी पूर्वक हड़पा है। जो कि संक्षेप अपराधिक कृत्य है। सचिव व उनके संहयोगियो के विरूद्ध  एफ.आई.आर होना चाहिए परन्तु दबंग सचिव व उनके साथीयों के विरूद्ध कार्रवाई की जाये । जमना देवी,सरपंच बमाना की सरपंच  ने पंचायत सचिव रघुनाथ सिंह एवं रोजगार सहायक अमित कुमार जैन के विरूद्ध जातिगत दुर्भावना से प्रेरित उत्पीडऩ पंचायत राशि को पर्जी हस्ताक्षर कर हड़पने के गंभीर आरोपों की शिकायत का मामला आया है जिसकी जांच चल रही है।  बी.बी.पांडेय, अनुविभागीय दंण्डाधिकारी बंडा ,


अपनी राय दें