• दिल्ली में बर्ड फ्लू के बाद गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

    गाजियाबाद ! दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बर्ड फ्लू से निपटने के लिए दवाओं के स्टॉक सहित मास्क आदि के इंतजाम भी कर लिए गए हैं।...

    दिल्ली में बर्ड फ्लू के बाद गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

    गाजियाबाद ! दिल्ली में बर्ड फ्लू की दस्तक के बाद गाजियाबाद में स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। बर्ड फ्लू से निपटने के लिए दवाओं के स्टॉक सहित मास्क आदि के इंतजाम भी कर लिए गए हैं। वहीं, टेस्ट के लिए संक्रामक रोग विभाग का कंट्रोल रूम 24 घंटे अलर्ट रहेगा। अस्पतालों में भी आइसोलेशन वार्ड बना दिए गए हैं। टेमीफ्लू के स्टॉक को बढ़ाया गया है। बता दें कि सर्दियां बढऩे के साथ ही बर्ड फ्लू का खतरा भी बढ़ेगा। डीएमओ जीके मिश्रा ने बताया कि बर्ड फ्लू का पता ब्लड टेस्ट से चलता है जो सरकारी स्तर पर ही किया जाता है। इसके लिए एमएमजी स्थित संक्रामक रोग विभाग में सैंपल लिए जाएंगे। सैंपल लेने के बाद उन्हें दिल्ली लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा। सभी सीएचसी-पीएचसी पर भी दवाएं और मास्क भेजे जाएंगे। एमएमजी के फिजिशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि इंसानों में बर्ड फ्लू के लक्षण सामान्य वायरल की तरह ही होते हैं। सामान्यत: इसकी जांच नहीं हो पाती लेकिन पक्षियों के आसपास रहने वाले व्यक्ति को अगर वायरल फीवर है तो तुरंत चिकित्सक के पास जाना चाहिए। यह बीमारी पक्षियों से फैलती है। इससे बचने के लिए मरे हुए पक्षियों को हाथ न लगाएं। साफ-सफाई का ध्यान रखें। इस दौरान मांसाहारी खाना खाने से भी बचना चाहिए। बर्ड फ्लू के लक्षण बुखार, खांसी, जुकाम, शरीर में दर्द, अकडऩ, कंजक्टीवाइटिस जैसे लक्षण होते हैं। कुछ मरीजों में निमोनिया और डायरिया भी सकता है। डॉ. अंशुल वार्षणेय ने बताया कि मरीज को सबसे जरूरी आइसोलेशन में रखना होता है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा कम होता है। फ्लू से बचने को लगवाएं टीका मार्केट में फाइव फ्लू का टीका मिलता है। इसे लगवाकर स्वाइन फ्लू और अन्य फ्लू के खतरों से बचा जा सकता है, लेकिन अभी बर्ड फ्लू की वैक्सीन मार्केट में नहीं आई है। एच-5 एन-1 की वैक्सीन बर्ड फ्लू के लिए है, जो अभी उपलब्ध नहीं है। सरकारी अस्पतालों में यह वैक्सीन मिलती ही नहीं है।


अपनी राय दें