• चिडिय़ाघर में 15 पक्षियों की मौत से हडक़ंप

    ग्वालियर ! मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में बीते तीन दिनों में 15 पक्षियों की मौत होने से हडक़ंप मच गया है। चिडिय़ाघर प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पक्षियों के खास खंड में पूरी तरह प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है,...

    ग्वालियर !  मध्य प्रदेश के ग्वालियर के गांधी प्राणी उद्यान में बीते तीन दिनों में 15 पक्षियों की मौत होने से हडक़ंप मच गया है। चिडिय़ाघर प्रबंधन ने एहतियात के तौर पर पक्षियों के खास खंड में पूरी तरह प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है, वहीं पक्षियों के पोस्टमार्टम के बाद लिए गए नमूनों की जांच कराई जा रही है। चिडिय़ाघर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, मरने वाले पक्षी जम्मू एवं कश्मीर में पाए जाने वाले पेंटेड स्टॉर्क हैं। इन पक्षियों में संक्रमण फैलने की आशंका है। मंगलवार की शाम से गुरुवार की शाम के बीच तक 15 पक्षियों की मौत हो चुकी है। जिन हिस्सों में पेंटेड स्टॉर्क के अलावा अन्य पक्षी हैं, वहां प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है। वहीं कर्मचारियों को मॉस्क लगाने के निर्देश दिए गए हैं। चिडिय़ाघर के चिकित्सक डॉ. उपेंद्र ने शुक्रवार को 15 पक्षियों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि पक्षियों की मौत की वजह संक्रमण हो सकती है। मृत पक्षियों के नमूनों की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट आने पर ही मौत की वजह का खुलासा हो पाएगा।


अपनी राय दें