• बिना अनुमति ठेकेदार ने खोद डाला सरकारी बांध

    बेमेतरा ! शासन द्वारा किसानों के फसल को पानी मुहैय्या कराने के लिए लाखों रूपए खर्च करके बांध का निर्माण किया जाता है ्र ताकि कृषकों का फसल बिना पानी के अभाव मे नष्ट होने से बचाया जा सकें।...

    बेमेतरा !   शासन द्वारा किसानों के फसल को पानी मुहैय्या कराने के लिए लाखों रूपए खर्च करके बांध का निर्माण किया जाता है ्र ताकि कृषकों का फसल बिना पानी के अभाव मे नष्ट होने से बचाया जा सकें। परंतु बारिश होने का क्रम लगातार कम होने से बांध मे पानी भर पाया है। ऐसे बांध की खाली भुमि के मुरम को इन दिनों बाध किसी शाएसकीय विभाग से अनुमति लिये बिना दिन दहाडे कई एकड भुमि से मुरम निकाल लिया गया है ्र इससे बांध कई स्थानों पर कई फीट गहरा हो गया है बाद मे जानकारी होने पर जल संसाधन विभाग द्वारा इस दिशा में कार्यवाही करते हुए मौका स्थल पर से जेसीबी पचंनामा बनाकर जप्त की कार्यवाही की गई है ्र तब तक कई सौ ट्रक मुरम निकाला जा चुका था ्र ग्राम डोकला मे स्थित बांध है जहां पर कई वर्ष पहले जल ससंाधन विभाग द्वारा करीब 11 एकड की भुमि मे बाधा का निर्माण किया गया था ्र जहां पर वर्तमान पानी की कमी के कारण बांध सुखा पडा हुआ है जहां पर बीते करीब 20-25 दिन पहले एक नामी कंपनी के द्वारा बिना किसी शासकीय स्तर पर अनुमति लिये अपना मशीन लगाकर अंधाधुध मुरम निकालने का काम प्रारंभ किया गया और दिन रात लगातार अपने विभिन्न वाहनों के माध्यम से बांध के जमीन के मुरम को जहां पाये वही से खोदाई कर निकाल लिया गया है।    इससे डोकला बांध के करीब चार एकड भुमि से अवैध रूप से इतना मुरम निकाला गया है कि वहां पर कई स्थानों पर 8 से 10 फीट तक बडे-बडे गड्डे हो गये है यहां यह भी बताना होगा कि उक्त बांध को जमीन मे मुरम जो निकाला गया है उसके किसी तरह की कोई मापदंड तय नही रखा गया है इस कारण उक्त बांध की स्थिति अब ऐसी हो चुकी है कि कहीं अजांने मे कभी काई जानवर गड्डे मे गिर जायेगा तो उसे निकालना एक टेढ़ी खीर साबित होगा ्र इस सबंध मे कुछ ग्रामीणों का कहना था कि लगातार भारी भरकम वाहन चलने से गांव के रोड से बांध तक चलने मे परेशानी हो रही है। मौके पर जप्त की गई जेसीबी- बांध से मुरम निकालने की खबर होने पर बीते बुधवार 19 अक्टुबर को जल संसाधन विभाग के अधिकारी कार्य स्थल पर पहुंचे इसके बारे मे विस्तार से जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के एसडीओ सीएल सिहोरे ने बताया कि डोकला बांध मे विभाग से बिना अनुमति लेकर दिलीप बिल्डिकॉन के कर्मचारियों के द्वारा मुरम निकाला जा रहा था ्र जहां पर से जेसीबी सहित अन्य समान का पचंनामा बना कर जप्त करने की कार्यवाही की गई है । उन्होने बताया कि बिना परमिशन के बांध का खुदाई करने से जो क्षति हुई है उसका भरपाई हेतू वसूली की जायेगी इस सबंध मे आगे कार्यवाही के लिए कलेक्टर के पास प्रकरण को प्रेषित कर दिया गया है।


अपनी राय दें