• सीवर टैंक धंसा, 6 मासूम चपेट में, लापरवाही की भेंट चढ़ गया मां का इकलौता बेटा

    मथुरा (उप्र) । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका की लापरवाही की भेंट एक मां का इकलौता बेटा चढ़ गया है। यह घटना महाविद्या मंदिर के पास बने पार्क की है। यहां अचानक सीवर टैंक धंस जाने से छह मासूम इसकी चपेट में आ गए, एक की मौत हो गई।...

     सीवर टैंक धंसा, 6 मासूम चपेट में, लापरवाही की भेंट चढ़ गया मां का इकलौता बेटा

    मथुरा (उप्र) । मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण एवं नगर पालिका की लापरवाही की भेंट एक मां का इकलौता बेटा चढ़ गया है। यह घटना महाविद्या मंदिर के पास बने पार्क की है। यहां अचानक सीवर टैंक धंस जाने से छह मासूम इसकी चपेट में आ गए, एक की मौत हो गई।

    जानकारी मिलते ही सिटी मजिस्ट्रेट राम अरज यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने जेसीबी और पुलिस की मदद से घंटों की मशक्कत के बाद पांच बच्चों को सकुशल निकाला। लेकिन एक बच्चे की दम घुटने से मौत हो गई।


    विडंबना तो यह है कि इस घटना में नगर पालिका और विकास प्राधिकरण की लापरवाही के बाद जब उनसे इन पर कार्रवाई की बात कही गई तो उन्होंने यह कहकर अपना पल्ला झाड़ लिया, "हमने तो पहले ही कह दिया था कि यह पुराना हो गया है, इसकी मरम्मत कराई जाए।"

अपनी राय दें