• ट्रेलर से कुचलकर बालिका की मौत,पिता व बड़ी बहन घायल

    कोरबा-हरदीबाजार ! हरदीबाजार मार्ग में आज सुबह दर्दनाक हादसे में ट्रेलर के पहिए तले कुचलकर बालिका का करूणांत हो गया। हादसे में बालिका का पिता और बड़ी बहन भी घायल हो गए। ...

    ट्रेलर से कुचलकर बालिका की मौत,पिता व बड़ी बहन घायल

    कोरबा-हरदीबाजार !  हरदीबाजार मार्ग में आज सुबह दर्दनाक हादसे में ट्रेलर के पहिए तले कुचलकर बालिका का करूणांत हो गया। हादसे में बालिका का पिता और बड़ी बहन भी घायल हो गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने कार्रवाई और मुआवजा की मांग कर चक्काजाम कर दिया जो 9 घंटे बाद खत्म कराया जा सका। हादसे की वजह सडक़ पर मौजूद गड्ढा बताया जा रहा है जिससे बचने के फेर में चालक ने कट मारा और बाइक से भिडंत हो गई।  जानकारी के अनुसार हरदीबाजार चौकी अंतर्गत कालेज चौक दीपका रोड निवासी एवं बर्तन व्यवसायी अजय गुप्ता के साथ यह हादसा हुआ। बताया गया कि हमेशा की तरह आज सुबह वह बाइक सुजुकी क्रमांक सीजी 10 जेड ई- 2506 पर पुत्री खुशी गुप्ता 11 वर्ष तथा शुभि गुप्ता 7 वर्ष को स्कूल छोडऩे जा रहा था। खुशी गुप्ता बीएनजी पब्लिक स्कूल हरदीबाजार में कक्षा चौथी व शुभि गुप्ता कक्षा दूसरी की छात्रा है। दोनों बच्चों का स्कूल आमने-सामने है। अजय ने शुभि को स्कूल छोडऩे के लिए अपनी बाइक सडक़ किनारे स्कूल के सामने खड़ी की थी। बड़ी पुत्री खुशी बाइक से उतर गई थी, इसी दौरान रेंकी से कोयला खाली कर लौट रहे ट्रेलर क्रमांक सीजी 04 एलबी-8845 के चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए चपेट में ले लिया। ट्रेलर की टक्कर से बाइक गिरने के साथ ही खुशी व बाइक सवार पिता अजय गुप्ता को चोटें आई। जबकि सडक़ पर गिरी शुभि टे्रलर के पिछले पहिऐ के नीचे आकर दर्दनाक मौत का शिकार हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने बालिका का शव सडक़ पर रखकर चक्काजाम कर करते हुए खराब सडक़ और बढ़ते हादसों पर नाराजगी जताई। इधर दुर्घटना व चक्काजाम की खबर मिलते ही चौकी प्रभारी मानसिंह राठिया दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। सुबह करीब 8.15 बजे हुई घटना के कुछ मिनट बाद से प्रारंभ हुआ चक्काजाम शाम लगभग 5.30 बजे खत्म कराया जा सका। इससे पहले यहां पहुंचे कटघोरा एसडीएम विरेन्द्र बहादुर पंचभाई, एसडीओपी संजय महादेवा ने कई बार के प्रयासों में ग्रामीणों को समझाने व चक्काजाम हटवाने का प्रयास किया, किन्तु उचित मुआवजा देने पर ही हटने की बात कह ग्रामीण डटे रहे। मौके पर वाहन मालिक को बुलवाया गया। पीडि़त परिवार को ट्रेलर मालिक की ओर से 1.50 लाख रूपये और प्रशासन की ओर से 25 हजार रूपये की तत्कालिक सहायता राशि उपलब्ध कराई गई। 9 घंटे तक चक्काजाम के कारण दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की कतार लग गई थी एवं लोगों को काफी परेशानियों का सामना गंतव्य तक पहुंचने के लिए करना पड़ा। अपने आप जल उठा ट्रेलर, दूसरे को भी जलाया एक ओर छात्रा की मौत के बाद हंगामा मचा हुआ था, तो घटना स्थल से कुछ दूर खड़े दो ट्रेलरों में आग लगने से खलबली मच गई। बताया गया कि यहां खड़े ट्रेलर क्रमांक सीजी 10 आर 2545 में एकाएक आग लग गई और आग लगते ही वाहन का इंजन चालू हो गया और ट्रेलर लुढक़ कर अपने आगे खड़े एक अन्य टे्रेलर क्रमांक सीजी 04 एलबी 9145 से टकरा गया। इस तरह दूसरा ट्रेलर भी आग की चपेट में आ गया। किसी तरह दोनों वाहनों में लगी आग को काफी मशक्कत कर बुझाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि किसी व्यक्ति ने वाहन में आग नहीं लगाई है बल्कि वाहन में स्वत: शार्ट-शर्किट हुआ और टे्रलर की लाईट अपने से जलने लगी थी। हालांकि ट्रेलर में आग लगने की वजह जानना पुलिस के लिए जांच का विषय है।


अपनी राय दें