• अवैध बजरी खनन राजस्थान सरकार पर हजारों करोड़ के घोटाले के आरोप लगाए

    सवाईमाधोपुर ! राजस्थान के सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन के मामले पर आयोजित शंखनाद रैली में राज्य सरकार पर हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगाए गए।...

    सवाईमाधोपुर  !   राजस्थान के सवाई माधोपुर में अवैध बजरी खनन के मामले पर आयोजित शंखनाद रैली में राज्य सरकार पर हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगाए गए। लालसोट विधायक डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के आह्वान पर आज यहां इन्द्रा मैदान पर जनसभा को श्री मीणा के अलावा विधायक नवीन पिलानिया तथा हनुमान बेनीवाल ने भी सम्बोधित किया। रैली में हजारों लोगों ने शिरकत की। लगभग दो दर्जन मांगों को लेकर आयोजित सभा में वक्ताओ ने अवैध बजरी खनन के मामले में सरकार पर हजारों करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगाए। उन्होंने कहा की बजरी व्यवसायियों से मनमानी रायल्टी वसूली गई। उन्होंने कहा कि बजरी ठेकेदार पर लगाम नहीं कसी गई तो वे महेसरा गांव के पास बनास नदी में धरने पर बैठेगे। इस मौके पर छात्रों को छात्रवृत्ति , बेरोजगारों को नौकरी एवं सवर्णों को आरक्षण देने जैसी समस्याओं के जल्द समाधान की मांग भी की गयी।


अपनी राय दें