• 147 करोड़ के औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी

    शिमला। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 80वीं बैठक में 147 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश की नई इकाइयां स्थापित करने के 16 प्रस्तावों तथा मौजूदा इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई। ...

    147 करोड़ के औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी
    147 करोड़ के औद्योगिक प्रस्तावों को मंजूरी 

    शिमला।  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण की 80वीं बैठक में 147 करोड़ रुपए के प्रस्तावित निवेश की नई इकाइयां स्थापित करने के 16 प्रस्तावों तथा मौजूदा इकाइयों के विस्तार को स्वीकृति प्रदान की गई। इससे लगभग 830 लोगों को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे, जो यह दर्शाता है कि देश भर में औद्योगिक मंदी के बावजूद राज्य औद्योगिक निवेश आकर्षित करने में सफल हो रहा है।

    उद्योग तथा सूचना एवं जन संपर्क मंत्री मुकेश अग्निहोत्री जो बैठक में उपस्थित थे, ने कुछ औद्योगिक इकाइयों को पुन:जीवित करने के उपाय सुझाए। प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत नए प्रस्तावों में दानेदार कीटनाशक की स्थापना के लिए मैसर्ज एग्रीलाईन इंडस्ट्रीज, अम्ल, डीएम वाटर, बेटरी चार्जिंग की स्थापना के लिए मैसर्ज भगवती हिम एग्रो इंजिनियर्ज, गैसयुक्त सोडावाटर, सॉफट पेय इत्यादि के लिए मैसर्ज रेणुका वाटर टेक्नोलोजीज़, नियंत्रित तापमान शीतल भंडारण की स्थापना के लिए मैसर्ज हिम फार्म फ्रेश तथा ड्राई इंजेक्शन की स्थापना के लिए मैसर्ज निक्सी लेबोरेट्रीज़ प्राईवेट लि. शामिल है।


    इकाइयों के विस्तार, संशोधित प्रस्तावों में चौपहिया बैटरियों, सौर बैटरियों के लिए मैसर्ज ईस्टमैन ऑटो पावर लि., सूती धागे निर्माण प्लांट के विस्तार के लिए मैसर्ज पूजा कॉस्पिन, पैट प्रिफार्म के निर्माण के लिए मैसर्ज नैणा प्लास्टिक, इंटरनेशनल तथा साबुन व शैंपू के उत्पादन के लिए मैसर्ज आर.एम. कैमिकल प्राईवेट लि. की स्वीकृतियां शामिल हैं। 

अपनी राय दें