• डाकघरों के माध्यम से मिलेगी दालें और चीनी : पासवान

    नयी दिल्ली। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि जमाखोरी पर रोक लगाने और मूल्यों पर नियंत्रण के लिये आवश्यक वस्तुओं को अब डाकघरों के माध्यम से आम लागों को उपलब्ध कराया जायेगा। ...

     डाकघरों के माध्यम से मिलेगी दालें और चीनी : पासवान
     डाकघरों के माध्यम से मिलेगी दालें और चीनी: पासवान

    नयी दिल्ली। खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि जमाखोरी पर रोक लगाने और मूल्यों पर नियंत्रण के लिये आवश्यक वस्तुओं को अब डाकघरों के माध्यम से आम लागों को उपलब्ध कराया जायेगा। पासवान यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि जमाखोरी और मूल्य वृद्धि पर नियंत्रण के लिये पहले से कई सहकारी और दूसरी एजेंसियों के माध्यम से आवश्यक वस्तुयें लोगों को उपलब्ध करायी जाती थी लेकिन अब डाकघरों के माध्यम से ये वस्तुएं दूरदराज के गांवों तक पहुंचायी जा सकेगी।


    उन्होंने कहा कि नवम्बर से 100 डाकघरों में पायलट परियोजना के रूप में यह योजना शुरू की जायेगी । प्रारंभ में दालें और चीनी इस योजना के माध्यम से उपलब्ध करायी जायेगी । उन्होंने जोर देकर कहा कि चना,दाल और चीनी की कीमतों को नहीं बढ़ने दिया जायेगा और इनके मूल्य पर नियंत्रण के लिये हर संभव कदम उठाये जायेंगे ।   

अपनी राय दें