• गुजरात: करवा चौथ का त्योहार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

    अहमदाबाद। गुजरात में सुहागिनों का त्योहार करवाचौथ आज श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया ।...

    गुजरात: करवा चौथ का त्योहार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

     

    गुजरात: करवा चौथ का त्योहार श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया

    अहमदाबाद। गुजरात में सुहागिनों का त्योहार करवाचौथ आज श्रद्धा और उत्साह से मनाया गया । करवाचौथ को लेकर उत्साहित सुहागनों ने अपनी पसंद के जेवर, परिधान, पीतल, तांबे और मिट्टी के करवां तथा अन्य सामग्री की कल देर रात तक खरीददारी की। इस साल पहली बार करवाचौथ मना रहीं दुल्हनों को घर की बुजुर्ग महिलाएं करवाचौथ की विशेषता और परंपराओं के बारे में जानकारी देती नजर आयीं।


    सुबह से ही सास और बहुओं के बीच प्रेम और उत्साह दिखाई दे रहा था। एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि यह व्रत सुख-सौभाग्य,दाम्पत्य जीवन में प्रेम बरकरार रखने तथा संकटों के निवारण के लिए मनाया जाता है। परंपरा के अनुसार सुहागनें करवा चौथ का चांद छलनी से देखने के बाद ही अपना व्रत खोलेंगी। कहीं-कहीं सुहागनों के साथ उनके पतियों ने भी आज व्रत रखे। वे भी अपनी पत्नियों के साथ ही चंद्रमा देखने के बाद व्रत खोलेंगे ।

    सुहाग का सामान,बर्तनों तथा करवा बेचने वाले व्यापारी भी करवाचौथ पर हो रही बिक्री से खुश देखे गये। एक सुहाग का सामान विक्रेता ने यूनीवार्ता को बताया कि नवरात्र का त्योहार तो बरसात के कारण व्यवसाय ठंडा रहा लेकिन दो दिन से करवाचौथ के कारण बिक्री काफी जोरदार है। उल्लेखनीय है कि कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को करवा चौथ का व्रत मनाया जाता है।  

अपनी राय दें