• ‘ड्रोन’ उड़ाने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया

    मुम्बई। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट ‘ड्रोन’ उड़ाने के मामले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया। ...

    ‘ड्रोन’ उड़ाने के मामले में 3 लोगों को  गिरफ्तार किया
     ‘ड्रोन’ उड़ाने के मामले में 3 लोगों को गिरफ्तार किया

    मुंबई। मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निकट ‘ड्रोन’ उड़ाने के मामले में आज तीन लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हवाई अड्डे के निकट ड्रोन उड़ाने के मामले में राहुल जायसवाल, राणा सुभाष सिंह और विधिचंद जायसवाल को गिरफ्तार किया गया है। राहुल और राणा ने विधिचंद से यह ड्रोन इलाके में फिल्म की शूटिंग के रिहर्सल के लिए किराये पर लिया था।


    पुलिस ने बताया कि इसकी जांच चल रही है कि वे इस ड्रोन का इस्तेमाल कब और किस प्रोडक्शन हाउस के लिए करने वाले थे। गौरतलब है कि मंगलवार रात जब इंडिगो एयरलाइंस का विमान रनवे पर उतर रहा था तो पायलट ने हवाई अड्डे के निकट ड्रोन को उड़ते हुए देखा था। उसने हवाई अड्डे के अधिकारियों को इस बारे में सूचित किया और अधिकारियों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूत्रों ने बताया कि तीनों आरोपियों को विस्तृत जांच के लिए स्थानीय पुलिस के हवाले दिया गया।  

अपनी राय दें