• अनुराग तिवारी हत्या मामले में पुलिस ने गठित किया जांच दल

    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक मेडिकल व्यवसायी और एमआर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी की हत्या मामले में पुलिस ने एक जांच दल गठित कर दिया है।...

    अनुराग तिवारी हत्या मामले में पुलिस ने गठित किया जांच दल
      अनुराग तिवारी हत्या मामले में पुलिस ने गठित किया जांच दल

    बैतूल। मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक मेडिकल व्यवसायी और एमआर ऐसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग तिवारी की हत्या मामले में पुलिस ने एक जांच दल गठित कर दिया है।  हत्या के विरोध में बुधवार को दवा विक्रेताओं ने पूरे जिले में मेडिकल दुकानें दोपहर तक बंद रखकर विरोध जताया।


    एमआर यूनियन और प्राइवेट डॉक्टरों, दवा विक्रेताओं ने एसपी ऑफिस पहुंचकर ज्ञापन दिया और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। पुलिस ने मामले में संदेह के आधार पर दो लोगों से पूछताछ शुरू की है। ऐसोसिएशन के अध्यक्ष श्री तिवारी को मंगलवार रात दुकान बंद करके घर जाते समय अज्ञात हमलावरों ने गोली मार दी थी।  पुलिस अधीक्षक राकेश जैन ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने जांच टीम का गठन किया गया है। परिजनों द्वारा जताए संदेह के आधार पर दो लोगों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही आरोपी पकड़े जाएंगे।   

अपनी राय दें