• डीआरजी ने नक्सलियों के शहरी सप्लायर को खरीदी करते दबोचा

    कोण्डागांव । नक्सल मुक्त अभियान मिशन 2016 की ओर एक और कदम अग्रसर करते हुए डीआरजी बल कोण्डागांव के द्वारा नक्सलियों के शहरी सप्लायर जो कोण्डागांव बाजार में खरीददारी करने आया था...

    डीआरजी ने नक्सलियों के शहरी सप्लायर को खरीदी करते दबोचा

    कोण्डागांव पुलिस ने 1 सीएनएम के सक्रिय सदस्य नक्सली को किया गिफ्तार कोण्डागांव । नक्सल मुक्त अभियान मिशन 2016 की ओर एक और कदम अग्रसर करते हुए डीआरजी बल कोण्डागांव के द्वारा नक्सलियों के शहरी सप्लायर जो कोण्डागांव बाजार में खरीददारी करने आया था को एमसीपी के दौरान् पुलिस ने 19 अक्टूबर को धर दबोचा। नक्सलियों के शहरी नेटवर्क एवं कोरियर/सप्लायरों की धर पकड़ हेतु, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज जगदलपुर एस.आर.पी. कल्लूरी के मार्ग निर्देशन में चलाये जा रहे, मिशन 2016 के तहत् बस्तर रेंज के समस्त जिलों को निर्देशित किया गया है, जिसके तारतम्य, में ही पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव संतोष सिंह ने जिले के समस्त हाट/बाजारों में पुलिस के गोपनीय तंत्र को सुदृढ़ कराया तथा चौक चौराहों पर एमसीपी की कार्यवाही कर संदिग्ध लोगों की चेकिंग कर उन पर निगाह रखने की हिदायत दी गई थी, जिसके तहत् डीआरजी बल को कोण्डागांव के चौक चौराहों पर तैनात कर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक माहेश्वर नाग कोण्डागांव द्वारा सम्पूर्ण अभियान हेतु योजनबद्ध रूप से नक्सलियों के शहरी नेटवर्क को अंकुश लगाने हेतु, कार्यवाही प्रारंभ करायी गयी थी, जिसके परिणाम स्वरूप डीआरजी के आत्मसमर्पित जवानों द्वारा नक्सलियों के शहरी खरीददार को कोण्डागांव में एमसीपी के दौरान पकड़ा गया, जो पूछताछ पर अपना नाम सुखराम कोर्राम उर्फ डोरी उर्फ रूपसिंह पिता स्व.सोनधर कोर्राम 20 वर्ष साकिन कडिय़ामेटा थाना बारसूर जिला दंतेवाड़ा का होना बताया, जिसे पूर्व से ही आत्मसमर्पित नक्सलियों द्वारा पहचानना बताया गया, जिसके बेग से 1 नग चाकू, 2 नग नक्सली बेनर, पोस्टर, साहित्य, दवाईयां, दैनिक उपयोग की अन्य सामाग्री बरामद की गयी, जो पूछताछ पर उपरोक्त नक्सली ने स्वीकार किया कि इसके पूर्व भी वह नक्सली सामाग्रियों का खरीददारी किया है, जो माड़ चेतना नाट्य मंच (सीएनएम) का सदस्य है व वर्तमान में शहरी सप्लायर का कार्य कर रहा है।  उपरोक्त सक्रिय नक्सली के गिरफ्तारी हो जाने से जिला कोण्डागांव से नक्सलियों के खरीददारी करने वाला शहरी सप्लायरों में कमी आयेगी डीआरजी बल द्वारा नक्सली को पकडऩे का सप्ताह भर में दूसरा सफल प्रयास रहा है।  उक्त नक्सली को 19 अक्टूबर को थाना कोण्डागांव से विधिवत्् गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।


     

अपनी राय दें