• सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू

    नोएडा ! नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर 12 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए बुधवार से सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर काम शुरू किया गया। ...

    सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर सोलर पैनल लगाने का काम शुरू

    नोएडा !   नोएडा, ग्रेटर नोएडा मेट्रो रूट पर 12 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए सोलर पैनल का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए बुधवार से सेक्टर-71 मेट्रो स्टेशन पर काम शुरू किया गया। बतौर इसके लिए एक खाका तैयार किया गया। जिसमे स्टेशन के छत पर पैनल लगाने का काम शुरू किया गया। यह पैनल स्पात के लगाए जाएंगे। साथ ही स्टेशन की स्टील प्लेट को इस तरह से घुमावदार बनाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक सोलर पैनल से बिजली का उत्पादन किया जा सके। गौरतलब है कि नोएडा से ग्रेटरा नोएडा तक के 29.2 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल 21 स्टेशन प्रस्तावित है। इन स्टेशनों पर लाइटिंग के लिए प्रयोग में आने वाली विद्युत सोलर पैनल के आधार पर उत्पन की जाएगी। इसके लिए बुधवार से काम शुरू किया गया है। एनएमआरसी का लक्ष्य 12 मेगोवाट बिजली उत्पादन करने का है। इस बिजली का प्रयोग स्टेशन में लाइटिंग, आफिस वर्क , एफओबी व स्काई वॉक के लिए किया जाएगा। सोलर पैनल व स्टेशन की छत को घुमावदार तरीके से इस तरह से सुनयोजित किया जाएगा ताकि पैनल का प्रयोग से ज्यादा से ज्यादा बिजली की उत्पादन किया जा सके। सभी टू क्यू स्टेशन पर अगस्त-2017 तक पैनल लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा।  बताते चले कि एनएमएआरसी का सेक्टर-29 स्थित दफ्तर पूर्ण रूप से सोलर पैनल पर आधरित है। --


     

अपनी राय दें