• बच्ची से स्कूल के बस चालक ने की छेड़छाड़ : गिरफ्तार

    भिलाईनगर ! जुनवानी स्थित माइल स्टोन स्कूल में बस चालक द्वारा चार साल की मासूम से छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। परिजनों को मासूम ने जब इस संबंध में बताया तो उनके होश उड़ ग़ए। ...

    भिलाईनगर !   जुनवानी स्थित माइल स्टोन स्कूल में बस चालक द्वारा चार साल की मासूम से छेड़छाड़ करने की घटना सामने आई है। परिजनों को मासूम ने जब इस संबंध में बताया तो उनके होश उड़ ग़ए। बुधवार को परिजनों ने स्मृति नगर चौकी पहुंचकर शिकायत की। देखते ही देखते खबर आग की तरह फैल गई। इससे पहले की स्कूल में हंगामा शुरू होता पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ड्राइवर के खिलाफ धारा 376, 354, 4,5,6 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। पूर्व में एमजीएम स्कूल सेक्टर-6 में तथा अब माइल स्टोन स्कूल में मासूम से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है जिससे एक बार फिर शहर शर्मसार हो गया। केजी-2 की बच्ची से स्कूल के बस ड्राइवर नेत्रो तांडी ने छेड़छाड़ की। घटना की जानकारी परिजनों को मंगलवार को हुई। परिजनों के पूछने पर बच्ची ने मासूमियत के साथ ड्राइवर की हरकतों के बारे में बताया। इसके बाद आज आक्रोशित परिजन स्कूल पहुंचे और वहां से स्मृति नगर चौकी पहुंच इसकी शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही देर में स्कूल के सामने हंगामें की स्थिति बन गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को परेड में पहचाना मासूम ने शिकायत के बाद पुलिस परिजनों के साथ मासूम को लेकर स्कूल पहुंची। स्कूल में, संचालिका ममता शुक्ला से कहकर सभी बस चालकों की परेड कराई गई। परेड में मासूम ने नेत्रो तांडी को पहचानते हुए उसकी ओर इशारा किया। पुलिस ने ऐसा तीन से चार बार कराया और हर बार मासूम ने नेत्रो तांडी की ओर ही इशारा किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में जरा सी भी देर नहीं की। बताया जाता है कि आरोपी नेत्रो तांडी मासूम को चाकू व सीरिंज दिखाकर डराता था और किसी से इसका जिक्र न करने की धमकी भी देता था। स्कूल में प्रदर्शन चार साल की मासूम बच्ची के साथ छेड़छाड़ की घटना के छात्र संगठनों के साथ ही पालक भी आक्रोशित हो गए। यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई सहित अन्य संगठनों ने स्कूल के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। इस दौरान आक्रोशित लोगों ने स्कूल में गमले, कुर्सियां तोड़ दी। हंगामेे के कारण स्कूल का माहौल काफी गर्म हो गया। पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा। इस दौरान एसडीएम एके बाजपेयी, जिला शिक्षा अधिकारी आशुतोष चावरे, सीएसपी विरेन्द्र सतपथी, सीएसपी दुर्ग एनपी उपाध्याय, सुपेला थाना प्रभारी दिलीप सिसोदिया, छावनी थाना प्रभारी राकेश जोशी, स्मृति नगर चौकी प्रभारी मनीष शेंडे सहित अन्य अधिकारी पहुंचे। बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने समझाइश दी। लगभग चार घंटे प्रदर्शन के बाद लोग शांत हुए। पुलिस ने भांजी लाठियां घटना में हंगामा इतना बढ़ा की पुलिस को प्रदर्शनकारियों पर लाठियां भांजनी पड़ी। प्रदर्शन में बैठे युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा स्कूल का मुख्य द्वार घेर लिया गया। युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता स्कूल की शिक्षिकाओं को बाहर निकलने से रोक रहे थे और गेट के पास लेट गए थे। इन्हें हटाने पुलिस ने बल प्रयोग किया इस दौरान कुछ कार्यकर्ताओं को चोट भी आई। एमजीएम की याद ताजा हुई माइस स्टोन स्कूल में मासूम से छेड़छाड़ की घटना ने इसी वर्ष फरवरी में एमजीएम सीनियर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-6 में हुई घटना की याद ताजा कर दी। 25 फरवरी को एमजीएम स्कूल की प्री प्राइमरी विंग में 4 वर्षीय नर्सरी की छात्रा से स्कूल के स्वीपर एस सुनील द्वारा अनाचार का प्रयास किया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले में आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी गिरफ्तार शिकायत के बाद बिना देरी के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। स्कूल में अन्य परिजनों से भी कहा गया है कि अपने बच्चों से पूछताछ करें। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। विरेन्द सतपथी सीएसपी भिलाई नगर मानकों पालन नहीं स्कूल में मानकों का पालन नहीं हो रहा है इस संबंध में जांच की जाएगी। मासूम से छेड़छाड़ जैसी घटना बेहद शर्मनाक है जिसे लेकर जिला शिक्षा विभाग गंभीर है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। आशुतोष चावरे, जिला शिक्षा अधिकारी सुरक्षा पर देते हैं ध्यान स्कूल में सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है स्कूल परिसर में हर तरफ कैमरे हैं और केवल महिला शिक्षक ही कार्यरत है। स्कूल के भीतर पुरुष कर्मियों को प्रवेश करने भी नहीं दिया जाता। ममता शुक्ला संचालिका माइल स्टोन


अपनी राय दें