• कल से भारतीय मृदा संस्थान का 81वां वार्षिक सम्मेलन शुरु

    ग्वालियर। भारतीय मृदा संस्थान का 81वां वार्षिक सम्मेलन एवं टिकाऊ दलहन उत्पादन पर तीन दिवसीय संगोष्ठी कल से मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार में होगी।...

     कल से भारतीय मृदा संस्थान का 81वां वार्षिक सम्मेलन शुरु

     

     कल से भारतीय मृदा संस्थान का 81वां वार्षिक सम्मेलन शुरु

    ग्वालियर। भारतीय मृदा संस्थान का 81वां वार्षिक सम्मेलन एवं टिकाऊ दलहन उत्पादन पर तीन दिवसीय संगोष्ठी कल से मध्यप्रदेश के ग्वालियर स्थित राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार में होगी। इसमें मुख्य अतिथि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री राधामोहन सिंह होंगे जबकि अध्यक्षता केन्द्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर करेंगे।

    राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विवि के कुलपति डॉ अनिल कुमार सिंह, भारतीय मृदा संस्था नई दिल्ली के अध्यक्ष डॉ जगदीश प्रसाद और सचिव डॉ डीआर विश्वास ने आज पत्रकारों को बताया कि संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के उप महानिदेशक कृषि विस्तार डॉ अशोक कुमार सिंह भी मौजूद रहेंगे।


    उन्होंने बताया कि इस अवसर पर एग्रीकल्चरल टेक्नोलॉजी इन्फरमेशन सेंटर का शिलान्यास भी किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस संगोष्ठी में देश भर से चुनिंदा चार सौ मृदा वैज्ञानिक भाग लेंगे। इस वार्षिक सम्मेलन में मृदा उर्वरकता को बढाने संबंधी तत्यों पर भी विचार किया जाएगा। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। वहीं मृदा विज्ञान समिति द्वारा कई अवार्ड प्रदान किए जाएंगे।

     

अपनी राय दें