• इलाज में छूट न देने पर प्राधिकरण ने निजी अस्पतालों पर कसा शिकंजा

    ग्रेटर नोएडा ! किसानों व गरीबों को इलाज में छूट न देने पर निजी अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही निजी अस्पतालों का दौरा कर औचक निरीक्षण करेगा।...

    ग्रेटर नोएडा !   किसानों व गरीबों को इलाज में छूट न देने पर निजी अस्पतालों के खिलाफ  कार्रवाई हो सकती है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जल्द ही निजी अस्पतालों का दौरा कर औचक निरीक्षण करेगा। इस दौरान देखा जाएगा कि किसानों व गरीबों को ओपीडी नि:शुल्क न करने के आदेश का निजी अस्पताल कितना पालन कर रहे हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने पिछले माह ग्रेटर नोएडा के 25 निजी अस्पतालों को आदेश जारी किया था कि जिन किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया उनके इलाज में 25 फीसदी की छूट प्रदान की जाए। साथ ही अस्पताल में भर्ती होने पर किसानों के लिए कुछ बेड आरक्षित रखा जाए। साथ ही किसानों की ओपीड़ी नि:शुल्क होना चाहिए। किसानों के साथ गरीबों को भी इलाज में छूट देने का आदेश जारी किया था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी जर्नादन कुमार ने बताया कि इलाज छूट देने के लिए अस्पतालों को नोटिस जारी किया जा चुका है। प्राधिकरण के आदेश का अस्पताल कितना पालन कर रहे है। इसका औचक निरीक्षण करने के लिए एक टीम गठित की गई। टीम अस्पतालाअें का औचक निरीक्षण करेगा। जिन अस्पतालों में किसानों को इलाज में छूट में सुविधा न मिली उन अस्पतालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


अपनी राय दें