• जबरदस्ती प्यार का इजहार कराना छात्र को भारी पड़ा

    नोएडा ! सेक्टर-62 में वकालत की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने नकली तमंचे के बल पर पीडि़त छात्रा को प्यार का इजहार किया। जब वह प्यार का इजाहर कर रहा था। उस समय उसके साथ तीन छात्र और थे।...

    नोएडा !   सेक्टर-62 में वकालत की पढ़ाई कर रहे एक छात्र ने नकली तमंचे के बल पर पीडि़त छात्रा को प्यार का इजहार किया। जब वह प्यार का इजाहर कर रहा था। उस समय उसके साथ तीन छात्र और थे। सभी एक कार में मौजूद थे। यह बात पीडि़त युवती को नागवार गुजरी। वह कार से रोते हुई उतरी और जाने लगी। इस बीच एक छात्र ने उसे कार में खींचने का प्रयास किया। यह वाकया पास खड़े एक शख्स ने देख लिया। उसने 100 नंबर पर पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची दो थानों की पुलिस ने लडक़ों को हिरासत में लिया। लेकिन धारा-151 के तहत चालान काटकर जाने दिया। हालांकि इस मामले में पीडि़त छात्रा की ओर से कोई शिकायत नहीं दी गई है। जानकारी के मुताबिक अनुभव, कुनाल वसीम व शशीधर वकालत की पढ़ाई कर रहे है। चारों छात्र सोमवार शाम को सेक्टर-62 आए। बताया गया कि चारों के छात्रों के साथ एक छात्रा भी थी। चारों में एक छात्र छात्रा से एक तरफा प्यार करता था। उसने नकली तमंचा दिखाकर प्यार का इजहार किया। छात्रा डर गई। वह कार से उतरकर जाने लगी। मामला यही नहीं थमा। कार बैक कर छात्रों ने युवती को कार में खींचने का प्रयास किया। किसी तरह छात्रा से वहां से भाग निकली। यह जानकारी एक शख्स ने पुलिस को दी। आनन-फानन में पुलिस के आला अधिकारियों ने दो थानों की पुलिस को अलर्ट करते हुए मौके पर जाने को कहा। कुछ ही मिनट में मौके पर पुलिस पहुंच गई। उन्होंने छात्रों को हिरासत में लिया। पूछताछ की गई। इसके बाद मंगलवार सुबह छात्रों के खिलाफ 151 में चालान कर उन्हें छोड़ दिया गया। फिलहाल युवती ने अभी तक इस मामले में शिकायत नहीं की है। उधर, पुलिस अधिकारियों की माने तो यदि युवती शिकायत करती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी। 


अपनी राय दें