• तय समय पर पार्किंग का काम पूरा नहीं होने पर निर्माण कंपनी पर गिर सकती है गाज

    नोएडा ! तय समय में निर्माण पूरा नहीं होने पर कांट्रेक्ट कंपनी पर प्राधिकरण की गाज गिर सकती है। मामला सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से संबंधित है। ...

    नोएडा !  तय समय में निर्माण पूरा नहीं होने पर कांट्रेक्ट कंपनी पर प्राधिकरण की गाज गिर सकती है। मामला सेक्टर-18 स्थित मल्टीलेवल पार्किंग से संबंधित है। पार्किंग के बेसमेंट के तीन हिस्सों का निर्माण 30 अक्टूबर तक पूरा किया जाना था। लेकिन लापरवाही के चलते यह काम पूरा नहीं किया जा सका। लिहाजा अब इसे पब्लिक के लिए नहीं खोला जाएगा। वहीं, प्राधिकरण निर्माण कंपनी के खिलाफ कार्रवाई करने का मन बना चुका है। निर्माण कंपनी को पहले कारण बताओं नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि सेक्टर-18 में आने वाले वाहन चालकों को सहुलियत देने के लिए यहा मल्टीलेवल कार पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। डबल बेसमेंट समेत छह मंजिला की पार्किंग का निर्माण मार्च -2017 में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। लेकिन मार्केट में फुटफाल व वाहनों की आवागमन व पार्किंग की समस्या के चलते प्राधिकरण ने निमार्णाधीन पार्किंग के बेसमेंट के तीन हिस्सों को खोलने की प्लानिंग बनाई थी। जिसके तहत निर्माण कंपनी को पहले ही बताया जा चुका था। कंपनी को 30 अक्टूबर तक बेसमेंट के तीन हिस्सों को अंतिम फिनिशिंग टच देकर पूरा करने के निर्देश जारी किए थे। लेकिन कंपनी अपना लक्ष्य पूरा नहीं कर सकी। ऐसे में अब पार्किंग के इस हिस्से को अक्टूबर में चालू नहीं किया जा सकेगा। बताते चले कि बेसमेंट के तीन हिस्से तैयार होने के बाद करीब 1200 कारों की पार्किंग यहा की जा सकती थी। ऐसे में सेक्टर-18 की आंतरिक सडक़ों पर लगने वाली पार्किंग को हटाया जा सकता था। जिससे वाहन चालकों को काफी राहत मिल सकती थी। फिलहाल अब एक माह का और इंतजार करना पड़ेगा। वहीं, प्राधिकरण निर्माण कंपनी के खिलाफ एक्शन लेने का मन बना चुकी है। गौरतलब है कि पार्किंग के निर्माण में करीब 250 करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे है। यहा 4 हजार से ज्यादा कारों की पार्किंग हो सकेगी। पार्किंग के लिए हाइड्रोलिक सिस्टम का प्रयोग किया जाना है। फिलहाल पार्किंग का पूर्ण निर्माण मार्च 2017 तक पूरा कर लिया जाएगा।


अपनी राय दें