• बदमाशों ने कबाड़ी कारोबारी के परिवार को बंधक बनाकर की लूट

    गाजियाबाद ! रावली रोड पर इंदिरापुरी कालोनी में 15 नकाबपोश बदमाशों ने कबाड़ कारोबारी शाहिद अहमद के परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला और 40 लाख के डायमंड-सोने के जेवर व नगदी, स्कूटी-मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए।...

    गाजियाबाद !   रावली रोड पर इंदिरापुरी कालोनी में 15 नकाबपोश बदमाशों ने कबाड़ कारोबारी शाहिद अहमद के परिवार को बंधक बनाकर डाका डाला और 40 लाख के डायमंड-सोने के जेवर व नगदी, स्कूटी-मोटरसाइकिल और तीन मोबाइल लूटकर फरार हो गए। दूसरी तरफ, पुलिस ने चोरी में रिपोर्ट दर्ज कर मामले को दबाने की कोशिश की, जिस पर लोगों ने थाने में जमकर हंगामा किया। डकैती में रिपोर्ट तरमीम होने और दरोगा के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन पर लोग शांत हुए। शाहिद अहमद की नोएडा में कबाड़ की फैक्ट्री है। वह परिवार के साथ इंदिरापुरी कालोनी में रहते हैं। परिवार में पत्नी रेशमा, पुत्र दानिश, अब्दुल वाजिद और पुत्रवधू गुलिस्तां हैं। सोमवार रात करीब ढाई बजे छत के रास्ते करीब 15 नकाबपोश हथियारबंद बदमाश मकान में दाखिल हुए। बदमाशों ने पहले दानिश और गुलिस्तां को गन प्वाइंट पर ले लिया। इसके बाद अब्दुल वाजिद, रेशमा और शाहिद पर तमंचे-पिस्टल तान दिए। अलमारी तोडक़र 24 लाख के सोने के जेवरात, छह लाख कीमत के दो डायमंड सेट, 7.50 लाख रुपए, स्कूटी, मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, सीसीटीवी की डीवीआर और अन्य सामान लूट लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की और कपड़ों से हाथ-पैर बांध दिए। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरफ बंधक मुक्त होकर परिवार वालों ने शोर मचाया और पुलिस को सूचना दी। वारदात से क्षेत्र में हडक़ंप मचा है। एसएसपी दीपक कुमार का कहना है कि वारदात में किसी परिचित की भूमिका प्रतीत हो रही है। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। कबाड़ कारोबारी के मकान में बदमाश रात करीब ढाई बजे से तडक़े पौने पांच बजे तक रहे। इस दौरान बदमाशों ने रसोई में रखी बिरयानी गर्म करके खाई और उनकी पुत्रवधू को सौ रुपए देते हुए कहा कि घटना के बारे में किसी को न बताए, वे बाद में फिर आएंगे। वारदात से कारोबारी का परिवार सहमा हुआ है, जबकि लोगों में घटना के बाद से दहशत और पुलिस के खिलाफ गुस्सा है। उधर, इस मामले में पुलिस की भी घोर लापरवाही सामने आई है। बदमाशों के जाने के बाद पीडि़तों ने पुलिस कंट्रोल रूम में कई बार सूचना दी। बावजूद इसके मौके पर समय से पुलिस नहीं पहुंची।


     

अपनी राय दें