• तंत्र मंत्र से इलाज का दावा करने वाला बाबा गिरफ्तार

    दुर्ग ! तंत्र मंत्र के माध्यम से शर्तिया इलाज का दावा करने वाले कथित बाबा सलीम खान उर्फ राशिद खान पिता यामिन खान (33) को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया ...

    27 तक के लिये जेल भेजा गया दुर्ग !   तंत्र मंत्र के माध्यम से शर्तिया इलाज का दावा करने वाले कथित बाबा सलीम खान उर्फ राशिद खान पिता यामिन खान (33) को दुर्ग पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से 27 अक्टूबर तक के लिये न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। कथित बाबा सलीम खान पर दुर्ग के एक पार्षद परिवार को झांसे में लेकर डेढ़ लाख से अधिक की रकम ऐंठने का आरोप है। कोतवाली पुलिस के अनुसार कसारीडीह वार्ड के पार्षद प्रकाश गीते के पिता एवं महाराष्ट्र किराया भंडार के संचालक गोविंद राव गीते पिछले काफी समय से बीमार है। उन्हें ब्रेन हेमरेज हो गया है। उनका चंदूलाल चंद्राकर अस्पताल में इलाज चल रहा है। श्री गीते की बीमारी से पूरा परिवार परेशान था। उसी परेशानी की वजह से पार्षद गीते के भाई दीपक गीते ने टीवी पर बाबा सलीम खान का विज्ञापन देखकर उनसे संपर्क साधा । कथित बाबा ने उसे 12 घंटे से एकदम ठीक कर देने का दावा करते हुए रकम मांगी। इस तरह तीन किश्तों में बाबा ने  दीपक गीते से 1 लाख 57 हजार 5 सौ रूपये ऐंठ लिया। दीपक यह रकम बाबा के विभिन्न बैंक एकाउंट में बाबा के निर्देशों के अनुरूप जमा करता रहा। इस तरह बार बार रकम देने के बावजूद जब श्री गीते के स्वास्थ्य में किसी भी तरह का सुधार नजर नहीं आया तो उन्होंने इसकी शिकायत दुर्ग कोतवाली में की। इस पर हरकत में आई पुलिस ने कंचन पार्क गाजियाबाद में रहने वाले उक्त बाबा की गिरफ्तारी को लेकर गाजियाबाद पुलिस से संपर्क किया। बाबा का मूल निवास मेरठ है। मेरठ पुलिस से भी पुलिस ने संपर्क साधा तथा दुर्ग पुलिस की एक पार्टी उपरोक्त स्थानों के लिये रवाना की गई । उसकी गिरफ्तारी के लिये चौतरफा दबाव पडऩे लगा। इसके देखते हुए कथित बाबा पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण  करने के नाम पर दुर्ग आ गया। इसी बीच मुखबिरों  से सूचना पाकर कोतवाली पुलिस ने उसे रेल्वे स्टेशन में ही गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह कथित बाबा के खिलाफ कैंसर के नाम पर रकम ऐंठने का एक मामला खुर्सीपार थाने में भी दर्ज है। उस पर धारा 420, 384 एवं औषधि एवं चमत्कारिक उपचार की धारा 7 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस ने आज उसे सीजीएम की अदालत में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


अपनी राय दें