• नगर पंचायत अर्जुन्दा को प्रदेश का अक्षय ऊर्जा अवार्ड

    अर्जुन्दा ! छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा वर्ष 2016 का एनर्जी एफियनसीसी एवार्ड प्रदेश के समस्त नगर पंचायतों की स्थिति में एक मात्र नगर पंचायत अर्जुन्दा को प्रदत्त किया गया।...

    नगर पंचायत अर्जुन्दा को प्रदेश का अक्षय ऊर्जा अवार्ड

    अर्जुन्दा !   छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) द्वारा वर्ष 2016 का एनर्जी एफियनसीसी एवार्ड प्रदेश के समस्त नगर पंचायतों की स्थिति में एक मात्र नगर पंचायत अर्जुन्दा को प्रदत्त किया गया। क्रेडा के चेयरमेन पुरेन्द्र मिश्रा ने नगर पंचायत अध्यक्ष हरीश चंद्राकर, उपाध्यक्ष प्रणेश जैन व मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि को यह प्रथम पुरस्कार होटल बेबीलॉन इंटरनेशनल रायपुर में आयोजित समारोह में प्रदान किया। राज्य शासन द्वारा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किये जा रहे प्रयासों को आत्मसात कर नगर पंचायत अर्जुन्दा ने बालोद जिले में नये आयाम स्थापित किये हैं। इस पहल का ही परिणाम हे कि इस नगरीय निकाय को छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण द्वारा 150 नग, 90 वाट की एलईडी लाईट नि:शुल्क उपलब्ध कराई गई है। निकाय द्वारा इन लाइटों को नगर के प्रमुख व्यस्ततम मार्गों में स्थापना का कार्य कराया जा रहा है। ऊर्जा संरक्षण की दिशा में नगर पंचायत अर्जुन्दा द्वारा कलेक्टर राजेश सिंह राणा के मार्गदर्शन में नगर के चार वार्डों 02, 06, 08 एवं 10 में लगभग  15.00 लाख रुपये प्रतिनग की लागत में लगने वाली सोलर हाईमास्क लाईट को सिफ 01.50 लाख रुपये के न्यूनतम मूल्य पर चार नग लाईट स्थापित कर न केवल उक्त अनुसूचित जाति-जनजाति वार्डों को बेहतर प्रकाश व्यवस्था मुहैया कराया बल्कि आने वाले 5 वर्षों तक उक्त हाईमास्क लाईट के संचालन व संधारण का दायित्व भी क्रेडा को सौंपा गया है। नगर पंचायत के प्रेसीडेन्ट इन कौंसिल के सदस्य श्रीमती कीर्ति उके, रामावतार गेण्ड्रे, पवन देवांगन, श्रीमती झमित देवांगन, पार्षदगण श्रीमती ज्योति निषाद, श्रीमती दामनी टंडन, श्रीमती रीना बाई सोनकर, श्रीमती सुषमा चन्द्राकर, गिरधर निषाद, नरेन्द्र कुमार ठाकुर, योगेश देवांगन, श्रीमती नेमिन यादव, ईश्वर देवांगन, जितेन्द्र निषाद, एल्डरमेन प्रकाश शर्मा, लिलेश्वर ठाकुर, रोशन सिन्हा के समवेत प्रयासों का ही फल रहा कि नगर में स्थापित पुराने पानी टंकी के पास, फत्ते हॉटल के पास, बाबाकुटी के पास, पानी टंकी वार्ड क्र. 01 एवं मोची पारा की पांच मोटरपंपों जो कि पांच से लेकर दस एचपी की क्षमता के वर्षों पुराने मोटरपंप थे को पार्षद निधि के माध्यम से पांच स्टार रेटिंग पंपों में बदलकर ऊर्जा संरक्षण की दिशा में विद्युत खपत को कम की गई साथ ही निकाय को अनावश्यक विद्युत देयक की भार से बचाने का भी निकाय द्वारा प्रयास किया गया। ऊर्जा संरक्षण की दिशा में नगर पंचायत अर्जुन्दा ने ईंधन पर होने वाले व्यय की रोकथाम के लिए वार्डों में डोर-टू-डोर सफाई व्यवस्था के लिए दो नग ई-रिक्सा का क्रय लगभग 3.00 लाख रुपये की लागत से किया गया। जिसकी सहायता से निकाय के 50 प्रतिशत से अधिक क्षेत्र वार्ड क्र. 7, 8, 10, 11,12, 13, 14 एवं 15 में डोर-टू-डोर कलेक्शन सफलता पूर्वक संचालित की जा रही है। इससे वार्ड के गलियों के सडक़ों पर एवं नालियों में कचरा कम हो गई है। नगर पंचायत के अध्यक्ष हरीश चंद्राकर, उपाध्यक्ष प्रणेश जैन ने बताया कि 90 वाट की 150 नग एलईडी लाईट के स्थापना हेतु पीडीएस नेटवर्क सिस्टम एवं अर्थिंग व्यवस्था लगाया जाना है। पीडीएस नेटवर्क स्थापना हेतु 11 लाख रुपये की शासन से राशि की मांग की गई है। नगर में 347 विद्युत पोल है जिसमें केवल सीएफएल एवं एलईडी लाईट का ही प्रयोग किया जा रहा है। हैलोजन, सोडियम वेपर लैम्प का प्रयोग किसी भी स्थान पर नहीं किया गया है। निकाय में लगे अस्थायी मीटरों को स्थाई मीटर में परिवर्तित कर विद्युत देयक भार में कर्मी लाई गई है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी सुनील अग्रहरि ने बताया कि नगर पंचायत अर्जुन्दा द्वारा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में किए गए सुनियोजित कार्यो का ही परिणाम रहा कि वित्तीय वर्ष 2015-16 में विद्युत देयक में 2.50 लाख रुपये की बचत हुई। लगभग 65 हजार वाट बिजली की बचत की गई। निकाय के 200 नग 80 वाट में सीएफएल बल्ब को 40 वाट में भी बदला गया।


अपनी राय दें