• महिला स्व-सहायता समूहों को लोन दिलाने के नाम पर लगाया चूना

    बेमेतरा ! महिला स्व-सहायता समूहो से आजीविका विकास मिशन के नाम पर लोन दिलाने के लिए युवक के लाखों रूपए लिए जाने का मामला सोमवार को थाना पहुंचा। समूहो ने पुलिस से युवक के खिलाफ लिखित मे शिकायत दर्ज कराई है। ...

    बेमेतरा !  महिला स्व-सहायता समूहो से आजीविका विकास मिशन के नाम पर लोन दिलाने के लिए युवक के लाखों रूपए लिए जाने का मामला सोमवार को थाना पहुंचा। समूहो ने पुलिस से युवक के खिलाफ लिखित मे शिकायत दर्ज कराई है। मामले मे पुलिस ने युवक के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।  थाने से मिली जानकारी के अनुसार शेख महमुद नाम के व्यक्ति ने करीब 10 महिला स्व-सहायता समुहो से आजीविका विकास  मिशन के तहत लोन दिलाने के नाम पर रूपए लिए। इनमें जय महामाया महिला स्व- सहायता समुह से 1,63,000 रूपए ्रमां लक्ष्मी स्व-सहायता समूहो से 50 हजार ्र जय मंा दुर्गा महिला स्व-सहायता समूह से 4 हजार ्र मंा भद्रकाली स्व-सहायता समूह से 40 हजार ्र साई महिला स्व-सहायता समूह से 13 हजार ्रशिव महिला स्व सहायता समूह से 3 हजार ्रमहावीर महिला स्व-सहायता समूह से 4 हजार ्रओम योगा स्व-सहायता समूह से 15 सौ और सर्वेश्वरी महिला स्व -सहायता समूह से 55 हजार रूपए लोन दिलाने के नाम पर युवक ने लिया था। जानकारी देने सीएमओ पहुंचे थाने नगर पालिका अधिकारी होरी सिंह ठाकुर थाना पहुंचकर महिला समूह के साथ लोन दिलाने के नाम पर हुई गडबडी से पुलिस को अवगत कराया। इसके बाद पुलिस ने महिला समुह के सदस्यों के बयान लिए। मामले मे शेख महमुद ने बताया कि उसने लोन दिलाने के नाम पर 5 समूहो से नगद लिया है। नपा से युवक की संस्था का अनुबंध नगर पालिका से मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिका ने नवजीवन मंडल समिति से करार किया गया है। समिति के कर्ताधर्ता शेख महमुद ही है। करार के अनुसार आजीविका विकास मिशन के तहत महिलाओं को सशक्तिकरण के प्रचार प्रसार ्रप्रेरित करने और महिला समूह बनाने के लिए 11 दिसम्बर 2015 को दो साल के लिए अनुबंध किया गया था। इस दौरान शेख महमूद ने महिला समूहों को करीब 3 लाख 30 हजार का चुना लगाया है। लोन नही मिला तो पहुंचे शिकायत करने साई महिला स्व-सहायता समूह की जानकी सोनी के अनुसार उन्हे लोन व प्रक्रिया के बारे मे शेख महमूद ने बताया और नगद राशि की मांग की। समुह ने 13 हजार रूपए युवक को दिए थे। लेकिन समय बीतने के बाद भी लोन नही मिली है ्र जिसकी शिकायत करने वे थाना पहुंचे है। मां लक्ष्मी स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि उन्होने लोन पास कराने के नाम पर दस हजार दिए थे। इसके पहले स्व-सहायता समूह की 50 महिलांए नगर पालिका पहुंचकर शिकायत की थी। इसके बाद सभी सिटी कोतवाली पहुंचे ।


अपनी राय दें