• अंतत: माने नाराज पार्षद, मिशन क्लीन सीटी का हुआ अनुमोदन

    जांजगीर ! पालिका प्रशासन से नाराज चल रहे सदस्य आज आखिरकार मान गयेे और सामान्य सभा की बैठक में हिस्सा लेते हुए मिशन क्लीन सीटी के लंबित प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया। ...

    अंतत: माने नाराज पार्षद, मिशन क्लीन सीटी का हुआ अनुमोदन

    नपा. जांजगीर-नैला में सामान्य सभा की बैठक में लिया गया निर्णय

    जांजगीर !   पालिका प्रशासन से नाराज चल रहे सदस्य आज आखिरकार मान गयेे और सामान्य सभा की बैठक में हिस्सा लेते हुए मिशन क्लीन सीटी के लंबित प्रस्ताव का अनुमोदन कर दिया।  इसी के साथ अब सर्वे का काम शुरू होगा।  विदित हो कि इससे पूर्व इस प्रस्ताव के लिये बुलायी गई बैठक का बहिष्कार अध्यक्ष सहित सभी पार्षदो ने यह कहते हुए कर दिया था कि कार्यवाही पंजी का संधारण पालिका द्वारा नहीं की जा रहा है। नगर पालिका जांजगीर-नैला राज्य शासन द्वारा भेजे गये मिशन क्लीन सीटी का प्रस्ताव लंबित पड़ा था क्योंकि पिछली बैठक सदस्यों ने यह कह कर बहिष्कार कर दिया था पालिका प्रशासन पूर्व में लाये प्रस्तावों का संधारण कार्यवाही पंजी में नहीं की है ऐसे में राज्य शासन से आये मिशन क्लिन सीटी का अनुमोदन अधर में लटक गया था। इस प्रस्ताव को सामान्य से अनुमोदन कर हर हाल में 15 नवम्बर तक राज्य शासन को भेजी जानी है। इसे लेकर पालिका प्रशासन पशोपेश में पड़ा था जिस पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने पहल करते हुए सदस्यों को विश्वास में लेने का सफल प्रयास किया इसके लिये उन्होंने पंजी संधारण का प्रभार बदलते हुए वरिष्ठ कर्मचारी रामचन्द्र उपाध्याय को सौंपा है। इस कार्रवाही के बाद सदस्यों में बैठक में शामिल होने सहमति दी। आज उक्त प्रस्ताव के आलावा जिन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा की गई उसमें नगर को प्रदूषण मुक्त बनाने महत्वाकांक्षा योजना ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिये वार्ड क्र. 2 में बीस एकड़ भूमि का अनुमोदन, नगर के विभिन्न तालाबों के सौदर्यी करण, आईडीएस एमटी योजना के तहत बने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों की शेष बची दुकानों की नीलामी के आलावा ई संगवारी को खाली कराना शामिल है। होगा डोर-टू डोर सर्वे मिशन क्लीन सीटी के प्रस्ताव का अनुमोदन के साथ ही अब स्व सहायता समूहों व स्वयं सेवी संस्थाओं के माध्यम से डोर-टू-डोर सर्वे का कार्र्य शुरू किया जावेगा। जिन्हे 12 बिन्दुओं का प्रपत्र भराना होगा इसके लिये राज्य शासन द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी इन समूहों को प्रशिक्षण देगा। ----


     

अपनी राय दें