• 5 लाख लाने विवाहिता को प्रताडऩा,ससुरालवालों पर मामला दर्ज

    रायगढ़ ! नवविवाहिता के द्वारा अपने ससुरालियों के उपर दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है, घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।...

    रायगढ़ !   नवविवाहिता के द्वारा अपने ससुरालियों के उपर दहेज प्रताडऩा के आरोप लगाने के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज कर प्रकरण को जांच में ले लिया है, घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र की है।  मिली जानकारी के अनुसार धरमजयगढ़ कॉलोनी में रहने वाली 19 वर्षीय युवती द्वारा अपने पति, सास, ससुर के विरूद्ध दहेज की मांग कर मारपीट कर घर से भागा दिये जाने की लिखित शिकायत थाना धरमजयगढ़ में कल 16 अक्टूबर  को दिया गया है, जिस पर आरोपीगण के विरूद्ध  धारा 498ए,34 भादंवि दर्ज कर विवेचना में लिया है। पीडि़त युवती ने बताया कि करीब 9 माह पूर्व सुशांत दत्ता अपने पुत्र सौरभ दत्ता  (21 वर्ष ) के लिये इसके घर रिस्ता भेजे थे, तब युवती के पिता पूर्व से अधिवक्ता सुशांत दत्ता को जानते पहचानते थे तथा रिस्तेे से इंकार कर किये थे । इसके कुछ दिनों बाद सौरभ दत्ता युवती को चाय पीने के लिये घर बुलाया और चाय में कुछ नशीली दवा डालकर इससे अनैतिक कृत्य किया, जिसकी जानकारी उस समय सौरभ दत्ता के माता पिता को थी, सौरभ दत्ता  समाज में बदनाम करने की बात कहकर दबावपूर्वक  9 सितंबर को सिसरिंगा मंदिर धरमजयगढ में विवाह किया और अपने घर में लाकर रखा, जहां इसके सास और ससुर इसे शादी कर लाते तो 10 लाख रूपये दहेज मिलता कहकर प्रताडित करते और कुछ दिन पहले सौरभ दत्ता और इसे जाओ किराये में रहो कहकर घर से निकाल दिये।  


अपनी राय दें