• अंतत: विद्युत कर्मचारियों का बोनस तय , दीपावली पूर्व होगा भुगतान

    कोरबा ! लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विद्युत कर्मचारियों का बोनस तय कर दिया गया। हालांकि मांग अनुसार बोनस नहीं मिलने से विद्युत कर्मियों में मायूसी है, लेकिन जो मिल गया वही सही मानकर संतोष कर लिये हैं।...

    अंतत: विद्युत कर्मचारियों का बोनस तय , दीपावली पूर्व होगा भुगतान

    कोरबा !   लंबे इंतजार के बाद आखिरकार विद्युत कर्मचारियों का बोनस तय कर दिया गया। हालांकि मांग अनुसार बोनस नहीं मिलने से विद्युत कर्मियों में मायूसी है, लेकिन जो मिल गया वही सही मानकर संतोष कर लिये हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी मर्यादित रायपुर के अतिरिक्त महाप्रबंधक मानव संसाधन द्वारा बोनस निर्धारण संबंधी आदेश आज जारी किया गया। बोनस भुगतान अधिनियम 1956 एवं तत्संबंध में किये गये संशोधनों के अंतर्गत लेखा वर्ष 2015-16 के लिए छ.रा.वि. कपंनीज के कर्मियों जिनका वेतन 21 हजार रूपये तक है का 8.33 प्रतिशत की दर से बोनस स्वीकृत किया जाना है। बोनस की अधिकतम देय राशि 7 हजार रूपये या शिडयूल रोजगार हेतु शासन द्वारा निर्धारित न्यूनतम वेतन जो भी अधिक हो वह प्रदाय किया जाएगा। छ.रा. विद्युत कंपनीज के कर्मियों जिनका वेतन 21 हजार रूपये से अधिक है और जिन्हें बोनस की पात्रता नहीं है को उत्तरोत्तर दक्षता की वृद्धि की अपेक्षा में प्रोत्साहन स्वरूप एतद द्वारा अनुग्रह राशि अधिकतम 5 हजार रूपये स्वीकृत की गई है। आदेश में कहा गया है कि बोनस राशि की गणना लेखा वर्ष 2015-16 की वास्तविक वेतन परिलब्धियों उसी वर्ष के एरियर्स सहित के अनुपातिक रूप से की जाएगी। भुगतान हेतु न्यूनतम सेवा की गणना बोनस अधिनियम 1965 के संगत प्रावधानों के अनुरूप होगी। आदेश अनुषंसा बोनस राशि के व्यय को कंपनी, लेखा मद क्रमश: 75-500/ 75-515 के अंतर्गत किया जाएगा तथा इसे वर्ष 2016-17 के वित्तीय विवरण के प्रशासन तथा सामान्य व्ययों के प्रावधानों के अंतर्गत किया जाएगा। बोनस राशि का भुगतान दीपावली पर्व के पूर्व कर्मचारियों की गणना अनुसार कर दिया जाएगा।    


     

अपनी राय दें