• अनिरूद्ध-सूरज प्रबोध क्वार्टर फाइनल में

    रायपुर। एशियन टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस अस्सोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता, एशियन टेनिस टूर का आयोजन 17-19 नवम्बर तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। ...

    अनिरूद्ध-सूरज प्रबोध क्वार्टर फाइनल में
    अनिरूद्ध-सूरज प्रबोध क्वार्टर फाइनल में

    रायपुर। एशियन टेनिस फेडरेशन एवं आल इंडिया टेनिस अस्सोसिएशन के तत्वावधान में छत्तीसगढ़ राज्य टेनिस संघ द्वारा अंतरराष्ट्रीय टेनिस प्रतियोगिता, एशियन टेनिस टूर का आयोजन 17-19 नवम्बर तक व्हीआईपी क्लब शंकर नगर रायपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें पांच हजार यूएस डॉलर प्राइज मनी है। इस प्रतियोगिता के मेन ड्रा प्रथम  दौर के मैच आज व्हीआईपी क्लब में सम्पन्न हुए।


    मेन ड्रा  प्रथम दौर में प्रथम वरीयता प्राप्त सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने  वाइल्ड कार्ड एंट्री के रूप खेल रहे छग केआर त्रिनाथ राव को 6-0, 6-0, से, राहुल साधवानी ने वरुण तिवारी को 6-1, 6-1 से, पी विग्नेश, ने वासु गुप्ता को 6-0, 6-2 से, रोहन भाटिया ने पार्थ अग्रवाल को 7-5, 6-4 से, पूर्व डेविस कप खिलाड़ी नितिन कीर्तने ने जतिन दहिया को संघर्षपूर्ण 6-4, 6-7 (4), 6-1, से, भावेष गौर ने चिन्मय चौहान को 6-3, 6-3, से, अनिरुद्ध चंद्रशेखर ने तेजस चकुलकर को 4-6, 6-4, 6-4, से, एवं द्वितीय वरीयता प्राप्त सूरज प्रबोध ने अंकित चोपड़ा को अत्यंत संघर्षपूर्ण मैच में 6-4, 6-7 (5), 7-5 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। कल इस स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल प्रात: नौ बजे से एवम सेमीफाइनल दो बजे दोपहर में, व्हीआईपी क्लब में प्रारम्भ होंगे।  प्रतियोगिता को सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु व्हाइट बैज रेफरी वैशाली शेकटकर (महाराष्ट्र) एटीटी सुपरवाइजर के रूप में  है इस टूर्नामेंट के टूर्नामेंट डायरेक्टर गुरुचरण सिंह होरा है एवं टूर्नामेंट कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान है।

अपनी राय दें