• समर्थन मूल्य पर 65 लाख धान खरीद का लक्ष्य

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर 65 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य है। ...

     समर्थन मूल्य पर 65 लाख धान खरीद का लक्ष्य

     

     समर्थन मूल्य पर 65 लाख धान खरीद का लक्ष्य

    रायपुर। छत्तीसगढ़ में चालू खरीफ विपणन वर्ष में समर्थन मूल्य पर 65 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमानित लक्ष्य है। खाद्य एवं ग्रामोद्योग मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने आज यहां विभागीय अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी। उन्होंने 15 नवम्बर से शुरू होने वाली धान खरीद की तैयारियों की समीक्षा की।


    बैठक में खाद्य विभाग की सचिव श्रीमती ऋचा शर्मा ने बताया कि धान बेचने वाले के लिए किसान पंजीयन की तिथि 15 अक्टूबर से बढ़ाकर 22 अक्टूबर कर दी गयी है। अब तक 14 लाख 25 हजार किसानों का पंजीयन हो चुका है।  मोहले ने राज्योत्सव की तैयारियों के संबंध में जानकारी ली। प्रमुख सचिव ग्रामोद्योग सुनील कुजूर ने बताया की ग्रामोद्योग के सभी घटकों हाथकरघा, हस्तशिल्प, माटीकला बोर्ड और खादी ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा राज्योत्सव स्थल पर स्टाल लगाएं जाएंगे। इसकी तैयारियां शुरू हो गयी है।  

अपनी राय दें