• 18 फीसदी से ज्यादा न हो GST दर: राहुल

    नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर कहा कि वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) की अधिकतम सीमा 18 फीसदी या इससे कम तय की जानी चाहिए। ...

    18 फीसदी से ज्यादा न हो GST दर: राहुल
      18 फीसदी से ज्यादा न हो GST दर: राहुल  

    नयी दिल्ली। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज फिर कहा कि वस्तु एवं सेवाकर(जीएसटी) की अधिकतम सीमा 18 फीसदी या इससे कम तय की जानी चाहिए। श्री गांधी ने जीएसटी परिषद की बैठक के मद्देनजर ट्वीट करके कहा “ जीएसटी पर बातचीत के लिए आज यहां जीएसटी परिषद की बैठक आहूत की गयी और मैं दोहराना चाहता हूं कि जीएसटी की उच्चतम दर 18 प्रतिशत तय की जानी चाहिए। यह दर सबके हित में है।” उन्होंने जीएसटी व्यवस्था को जन सामान्य के हित में बताया और कहा “कांग्रेस पार्टी 2005 से ही जीएसटी की बात कर रही है। 


    जीएसटी सिर्फ उद्योगों और कारोबारियों के अनुकूल नहीं है बल्कि यह जन सामान्य और विशेषकर गरीबों के हित में भी है।” कांग्रेस उपाध्यक्ष ने जीएसटी परिषद से इसकी अधिकतम सीमा कांग्रेस की मांग के आधार पर तय करने का अनुरोध किया और कहा “ अप्रत्यक्ष कर के तौर पर जीएसटी अमीर तथा गरीबों को एक ही तरह से प्रभावित करता है। मैं जीएसटी परिषद से इसकी दर 18 फीसदी अथवा इससे कम तय करने का अनुरोध करता हूं ताकि गरीब पर बोझ नहीं पड़े।’’  

अपनी राय दें