• याचिका में संघ प्रचारक की पिटाई को बताया ‘फर्जी’

    जबलपुर ! बालाघाट जिले में आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट ने सरकार, गृह विभाग और पुलिस सहित छह को नोटिस जारी किया है...

    याचिका में संघ प्रचारक की पिटाई को बताया ‘फर्जी’

    जबलपुर !   बालाघाट जिले में आरएसएस प्रचारक के साथ मारपीट का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है. कोर्ट ने सरकार, गृह विभाग और पुलिस सहित छह को नोटिस जारी किया है. इस मामले में पैरवी कांग्रेस नेता और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा करेंगे। जानकारी के मुताबिक, टीआई जियाउल हक के आरएसएस प्रचारक सुरेश यादव की पुलिसकर्मियों द्वारा कथित पिटाई के मामले में डेमोक्रेटिक लॉयर फोरम की ओर से जनहित याचिका लगाई गई है, जिसमें इस प्रचारक की पिटाई को फर्जी बताया गया है. याचिका में आरोप है कि राजनैतिक दबाव के चलते पुलिस पर कार्रवाई की गई है.याचिकाकर्ताओं ने मामले में सीबीआई जांच की भी मांग भी की है। लॉयर फोरम के याचिका पर जबलपुर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, गृह विभाग, मानव अधिकार, सीबीआई, डीजीपी, बालाघाट एसपी को नोटिस जारी किया है, जिसका एक हफ्ते में जवाब पेश करना होगा। उल्लेखनीय है, कि जिले के बैहर में संघ प्रचारक सुरेश यादव ने एक वॉट्सएप ग्रुप में सांसद असदुद्दीन ओवैसी को लेकर एक विवादित पोस्ट किया था. मैसेज सामने आने के बाद इसकी शिकायत थाने में की गई। आरोप है कि शिकायत मिलने पर बैहर टीआई जियाउल हक आरएसएस के दफ्तर पहुंचे और उन्होंने सुरेश यादव की जमकर पिटाई की. इस दौरान खुद को बचाने के लिए सुरेश यादव यहां वहां दौड़ते रहे, लेकिन टीआई के साथ आए कुछ लोग भी उन्हें पीटने लग गए. इस मारपीट में आरएसएस प्रचारक को गंभीर चोटें आईं. मामला सामने आने के बाद सुरेश यादव के परिचित और समर्थक इक_ा हो गए, जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ. इस वजह से बैहर में तनाव की स्थिति बन गई. हंगामे की जानकारी मिलने पर एसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को शांत करवाते हुए स्थिति को काबू में लिया।


अपनी राय दें