• डॉक्टर के अपहरण मामले में महिला गिरफ्तार

    गाजियाबाद ! गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस साल 20 जनवरी को इंदिरापुरम इलाके से एक डॉक्टर के अपहरण में शामिल महिला को गिरफ्तार किया गया है।...

    गाजियाबाद !  गाजियाबाद पुलिस ने सोमवार को कहा कि इस साल 20 जनवरी को इंदिरापुरम इलाके से एक डॉक्टर के अपहरण में शामिल महिला को गिरफ्तार किया गया है। यहां एक संवाददाता सम्मेलन में अपहरण के मामले का खुलासा करते हुए सिटी एसपी सलमान ताज पाटील ने कहा कि डॉ. राजेश गुप्ता इंदिरापुरम के निवासी थे, जिनका 30 लाख रुपये के लिए प्रदीप नाम के बदमाश के नेतृत्व में एक गिरोह द्वारा अपहरण कर लिया गया था। विभिन्न सुरागों पर काम करते हुए पुलिस ने महिला को गिरफ्तार किया, जिसने अपना नाम मंजू बताया। पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि अपहरण में वह भी शामिल थी। मंजू ने पुलिस को बताया कि वह इस गिरोह की सदस्य है और वह अपहरण में प्रदीप उर्फ दारोगा, अरुण, अशोक और सोनू के साथ शामिल थी। अपहरण करने के बाद उन्होंने डॉक्टर को अशोक के हवाले कर दिया, जो उन्हें शिकोहाबाद ले गया। भागने के प्रयास में गोली लगने की वजह से डॉक्टर की मौत हो गई और उनके शव को एक नहर में फेंक दिया गया। गाजियाबाद पुलिस को पता चला कि गिरोह का सरगना प्रदीप हरियाणा पुलिस की गिरफ्त में है। उससे मिले सुरागों की मदद से पुलिस ने मंजू को गिरफ्तार किया। पुलिस ने कहा है कि अन्य आरोपी भी जल्द पकड़ लिए जाएंगे।


अपनी राय दें