ADVERTISEMENT
  • सूना रहा संडे बाजार, ननि की कार्रवाई का विरोध

    बिलासपुर ! संडे बाजार से हटाए जाने का विरोध करते हुए सदर व गोल बाजार के फुटकर व्यापारियों और सडक़ किनारे दुकान लगाने वालों ने आज दुकान बंद कर विरोध जताते हुए ...

    सूना रहा संडे बाजार, ननि की कार्रवाई का विरोध

    बिलासपुर !   संडे बाजार से हटाए जाने का विरोध करते हुए सदर व गोल बाजार के फुटकर व्यापारियों और सडक़ किनारे दुकान लगाने वालों ने आज दुकान बंद कर विरोध जताते हुए निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की व फुटकर व्यापारी अपनी समस्याओं को लेकर मंत्री अमर अग्रवाल के निवास पहुंचे। मंत्री ने व्यापारियों की समस्याओं को सुनकर उन्हें आश्वासन दिया है कि उनकी मांगों पर विचार किया जाएगा। गौरतलब है कि सदर बाजार से गोलबाजार सिटी कोतवाली चौक तक संडे मार्केट हर रविवार को फुटपाथ पर लगाया जाता है। निगम की कार्रवाई के विरोध में आज फुटकर व्यापारियों ने दुकानें नहीं लगाई। व्यापारियों का कहना है कि संडे बाजार का व्यापार चौपाटी में नहीं हो सकता। सदर व गोलबाजार में ही खरीदार पहुंचेंगे। व्यापारियों का कहना है कि शनिचरी बाजार स्थित चौपाटी में जहां संडे बाजार को शिफ्ट किया जा रहा है, उस मार्ग में काफी परेशानियां हैं। बिलासा चौक से लेकर रपटा पुल तक देर रात तक सडक़ जाम रहती है, जिससे खरीदार चौपाटी नहीं आ पायेंगे। ज्ञात हो कि नगर निगम ने सदर बाजार में हर रविवार को लगने वाले संडे बाजार को अब शनिचरी बाजार स्थित चौपाटी में शिफ्ट करने की तैयारी की है। इसके लिए दो दिनों से लाउडस्पीकर के जरिए अपील की जा रही थी कि संडे मार्केट चौपाटी में ही लगायें। नगर निगम का कहना है कि दीपावली का त्यौहार नजदीक है। इससे सदर बाजार में मार्केट लगने से गोलबाजार मार्ग और जाम हो जाएगा। इसलिए संडे मार्केट को स्थाई रुप से चौपाटी में शिफ्ट करने की योजना बनाई गई है। पहले ही समझाइश दी गई है कि गोलबाजार में दुकानें न लगाये नहीं तो सामान जब्त कर लिया जाएगा। संडे मार्केट का चलन आमतौर पर बड़े शहरों में होता है। रविवार को जब आम दुकानें बंद रहती है तो उनकी जगह छोटे दुकानदार सामान सडक़ पर आकर बेचते हैं। इसी तर्ज पर कुछ साल पहले शहर में भी संडे बाजार का चलन शुरू हुआ। सदर बाजार मुख्य मार्ग में छोटे व्यापारी बड़ी संख्या में रविवार के दिन अपना सामान बेचने बैठते हैं। मुख्य मार्ग में दुकान खोलने के कारण पूरे दिन सडक़ पर जाम की स्थिति बनी रहती है। जिससे आवागमन में परेशानी होती है ओर सिम्स अस्पताल होने से यहां पर हर दिन एम्बुलेंस महतारी एक्सप्रेस, संजीवनी आदि गुजरती है। कई बार इस मार्केट में यह वाहन जाम के नाम से घंटों फंस जाती है। इसलिए बनाई गई शिफ्टिंग की योजना दीपावली पर सदर बाजार के व्यापारी भी रविवार को अपनी दुकान खोलना चाहते हैं। इस दिन सडक़ पर फुटकर व्यापारी अपना सामान बेचने के लिए आ जाते हैं। इसके चलते दुकानदार अपनी दुकान नहीं खोल पा रहे हैं। अगर संडे बाजार सदरबाजार से शनिचरी चौपाटी में शिफ्ट हो सदरबाजार के स्थाई दुकानदारों को सुविधा होगी। खत्म हो जाएगा हमारा कारोबार व्यापारियों का कहना है कि संडे बाजार को चौपाटी में शिफ्ट करने से धंधा चौपट हो जाएगा। चौपाटी में ग्राहक नहीं आएंगे, क्योंकि जूना बिलासपुर की तरफ से घनी आबादी को पार करते हुए लोग नहीं आ सकते। वहीं चांटीडीह की तरफ से रपटा पुल पर भारी भीड़ रहती है। इन सडक़ों पर चलना मुश्किल हो जाता है। ऊपर से चौपाटी में गंदगी कचरे का ढेर लगा है।

     

ADVERTISEMENT

अपनी राय दें