• दुष्कर्म के आरोपी ने थाने में खाया जहर!

    रायगढ़ ! चक्रधर नगर थाने के लाकअप के अंदर बलात्कार के एक आरोपी ने पुलिस कर्मियों के सामने ही जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की आरोपी पेशे से शिक्षाकर्मी है और कल ही उसे उसकी प्रेमिका की शिकायत पर हिरासत में लिया गया था ...

    दुष्कर्म के आरोपी ने थाने में खाया जहर!

    गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती  रायगढ़ !    चक्रधर नगर थाने के लाकअप के अंदर बलात्कार के एक आरोपी ने पुलिस कर्मियों के सामने ही जहर खाकर अपनी जान देने की कोशिश की आरोपी पेशे से शिक्षाकर्मी है और कल ही उसे उसकी प्रेमिका की शिकायत पर हिरासत में लिया गया था और आज दोपहर उसने एक सुसाईट नोट लिखकर अपनी जान देने की कोशिश की। आरोपी शिक्षाकर्मी आदिवासी है और उसकी उम्र लगभग 28 साल है जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। वहीं मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश देते हुए एसडीओपी सारंगढ़ को जांच अधिकारी नियुक्त करके दो दिन के भीतर रिपोर्ट देने को कहा है।  जिला चिकित्सालय के आईसीयू में भर्ती ये हेतकुंवर राठिया है जिसके उपर अपनी प्रेमिका के साथ प्रेम संबंध बनाकर गर्भवती करने का आरोप है और प्रेमिका के रिपोर्ट पर ही इस शिक्षाकर्मी हेतकुमार राठिया को चक्रधर नगर पुलिस ने कल पूछताछ के लिये हिरासत में लिया था और आज उसे चिकित्सा जांच हेतु जब जिला चिकित्सालय भेजा रहा था तब उसने थाने के लाकअप से निकलते ही पेंट की जेब में रखे जहर को खा लिया लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने उसे जहर खाते देख लिया और तत्काल उसे गंभीर अवस्था में ही जिला चिकित्सालय में भर्ती किया। अब तक की जांच में जहर खाने वाले हेतकुमार राठिया का मृत्यु पूर्व बयान भी दर्ज किया गया है। इस संबंध में हेतकुमार राठिया के चाचा अपने भतीजे द्वारा जहर खाने के मामले में कोई सही ढंग से जवाब नही दे पा रहें है वहीं हेतकुमार राठिया कहता है कि उसने थाने के कूलर के किनारे रखी पुडिया खाई थी और वह यह भी कहता है कि गलती तो उससे हो गई।  पुलिस हिरासत में जहर खाने के मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूबीएस चौहान ने कहा कि इस पूरे मामले में चक्रधर नगर थाने के कुछ पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आई है और पूरी घटना को अपनी गंभीरता से लिया जा रहा है और साथ ही साथ घटना के तुंरत बाद जहर खाने वाले शिक्षाकर्मी हेतकुमार राठिया को जिला चिकित्सालय में भर्ती भी किया गया जहां उसकी हालत में लगातार सुधार हो रहा है। उनका कहना है कि पूरे मामले की जांच करवाई जाएगी और जांच अधिकारी सारंगढ़ एसडीओपी को सौंपी गई है। जो दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट देंगे। बहरहाल दिनदहाडे पुलिस हिरासत में पुलिस कर्मियों के सामने एक आदिवासी शिक्षक द्वारा दुष्कर्म के मामले में पकड़े जाने के बाद इस प्रकार जहर खाकर जान देने की कोशिश की है। जिसे एक बड़ी चूक माना जा रहा है।  


     

अपनी राय दें