• सोना 50 रुपये और चांदी 150 रुपये कमज़ोर

    नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन गिरा और 50 रुपये नीचे 30,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। ...

    सोना 50 रुपये और चांदी 150 रुपये कमज़ोर
    सोना 50 रुपये और चांदी 150 रुपये कमज़ोर

    नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में जारी गिरावट के कारण आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना लगातार दूसरे दिन गिरा और 50 रुपये नीचे 30,250 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ गया। चाँदी भी लगातार दूसरे दिन लुढ़की और 150 रुपये कमजोर होकर एक सप्ताह से अधिक के निचले स्तर 42,200 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

    लंदन एवं न्यूयॉर्क से प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सोना हाजिर 6.4 डॉलर गिरकर 1250.25 डॉलर प्रति औंस पर आ गया था। अमेरिकी सोना वायदा भी 5.9 डॉलर नीचे 1251.7 डॉलर प्रति औंस बोला गया था। विश्लेषकों के अनुसार वैश्विक शेयर बाजारों में लौटी रौनक तथा प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर की मजबूती ने कीमती धातुओं को कमजोर किया है।


    अमेरिका में दिसंबर में ब्याज दर बढ़ने की आशंका मजबूत होने से भी इनकी कीमतों पर नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। शुक्रवार को लंदन में चाँदी हाजिर भी 0.11 डॉलर उतरकर 17.40 डॉलर प्रति औंस पर आ गयी थी।  

अपनी राय दें