• इंडिगो ने सैमसंग गैलेक्सी नोट7 नहीं लेकर चलने की हिदायत दी

    नयी दिल्ली। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में आग लगने की कई घटनाओं के मद्देनजर अपने यात्रियों को इस स्मार्टफोन के साथ ही पावर बैंक या नोट2 लेकर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है। ...

     इंडिगो ने सैमसंग गैलेक्सी नोट7 नहीं लेकर चलने की हिदायत दी
     इंडिगो ने सैमसंग गैलेक्सी नोट7 नहीं लेकर चलने की हिदायत दी

    नयी दिल्ली। निजी विमानन कंपनी इंडिगो ने सैमसंग गैलेक्सी नोट7 में आग लगने की कई घटनाओं के मद्देनजर अपने यात्रियों को इस स्मार्टफोन के साथ ही पावर बैंक या नोट2 लेकर यात्रा नहीं करने की हिदायत दी है। कंपनी ने जारी दिशानिर्देश में यात्रियों से कहा कि वे कतार से बचने के लिए बोर्डिंग पास प्रिंट कराते ही सुरक्षा जाँच करा लें या उड़ान से 45 मिनट पहले बैग ड्रॉप सुविधा का इस्तेमाल कर लें। उसने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है कि बैग में पावर बैंक, सैमसंग गैलेक्सी नोट7 या नोट2 नहीं हो।


    उल्लेखनीय है कि गैलेक्सी नोट7 में आग लगने की घटनाओं के बाद से सैमसंग को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की बिक्री बंद करने के साथ ही इसे मँगाने की भी घोषणा की है। वहीं, अमेरिका में इस स्मार्टफोन को विमानों में लाने-ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।  

अपनी राय दें