• जल स्वावलंबन के लिए सरकार जन सहयोग से यह काम कर रही : भाजपा

    जयपुर। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता अलंका सिंह ने जल स्वावलंबन चन्दा उगाही के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि जल स्वावलंबन के लिए सरकार जन सहयोग से यह काम कर रही है। ...

    जल स्वावलंबन के लिए सरकार जन सहयोग से यह काम कर रही : भाजपा
    जल स्वावलंबन के लिए सरकार जन सहयोग से यह काम कर रही: भाजपा

    जयपुर।  राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता अलंका सिंह ने जल स्वावलंबन चन्दा उगाही के आरोप को खारिज करते हुए कहा है कि जल स्वावलंबन के लिए सरकार जन सहयोग से यह काम कर रही है। इसमें चंदा उगाही का आरोप कांग्रेस की निम्नस्तर की सोच जाहिर करती है। डॉ. सिंह ने एक बयान में कहा कि जल स्वावलंबन अभियान द्वारा सरकार का प्रमुख उद्देश्य चार वर्षों में करीब 21 हजार गांवों को पानी के मामले में आत्मनिर्भर बनाना है। इसमें पेयजल, सिंचाई व्यवस्था, भू-जल स्तर उठाना आदि कार्य जन सहयोग से किए जायेंगे।


    उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान की समस्त जानकारी वेबसाईट पर उपलब्ध है। इसमें दानदाताओं से लेकर जिला स्तर के कार्यों की जानकारी उपलब्ध है। अभी तक 4,578 लोगों ने इस अभियान में 37,23,71,497 रुपए राजकोष में जमा करायें है।  

अपनी राय दें