• एनटीपीसी अस्पताल में नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

    कोरबा-जमनीपाली ! एनटीपीसी कोरबा चिकित्सालय बंद करने के लिए नया भारत सामाजिक जागरूकता मंच ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया है।...

    एनटीपीसी अस्पताल में नहीं मिल रही स्वास्थ्य सुविधा

    कोरबा-जमनीपाली !   एनटीपीसी कोरबा चिकित्सालय बंद करने के लिए नया भारत सामाजिक जागरूकता मंच ने केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल को ज्ञापन पत्र प्रेषित किया है। प्रेषित पत्र में कहा गया है कि एनटीपीसी ने अपने कर्मचारियों को स्मार्ट कार्ड दे दिया है जिससे वे देश के 1500 अस्पतालों में अपना ईलाज करा सकते हैं पर क्षेत्र को मिल रही स्वास्थ्य सेवा को एकाएक बंद कर देने से लोगों के सामने चिकित्सा सुविधा का अभाव हो गया है। दर्री, जमनीपाली, इन्द्रानगर, सुमेधा, कुमगरी, बांकीमोंगरा, नवागांव, गोपालपुर, छुरी, बरेड़ीमुड़ा, डूमरमुड़ा, चारपारा, कोहडिय़ा, कटघोरा एवं कोरबा के हजारों लोगों के सामने चिकित्सा सुविधा की समस्या उत्पन्न हो गई है। यह अस्पताल 1987 में एशिया का सबसे बड़ा परिवार नियोजन कैम्प जिसमें 10551 आपरेशन हुए थे, इसके लिए राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त है। इस कैम्प का समापन के लिए उस समस के मुख्यमंत्री मोतीलाल बोरा, मंत्री राजेन्द्र शुक्ला, तत्कालीन बिलासपुर कलेक्टर उदय वर्मा एवं एनटीपीसी के सीएमओ एके तिवारी उपस्थित थे । इस अस्पताल को आईएसओ 1900 एवं अनगिनित राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय पुरस्कार मिल चुके हैं। एनटीपीसी द्वारा एकाएक स्वास्थ्य सुविधा बंद कर देने से क्षेत्र की जनता में आक्रोश है। नया भारत सामाजिक जागरूकता मंच के सत्य नारायण भोजासिया, दीनदयाल अग्रवाल, मनोज करियारे, सीताराम कश्यप द्वारा चरणबद्ध आंदोलन भूख हड़ताल, आमरण अनशन एवं कोरबा बंद का आह्वान के साथ ही चेतावनी दी गई है कि सुविधा नहीं मिलने पर सामूहिक आत्मदाह किया जाएगा। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह, जिले के प्रभारी मंत्री अमर अग्रवाल को भी प्रेषित की गई है।


अपनी राय दें