• हाथियों को खदेडऩे ग्रामीणों के साथ जंगल पहुंचे विधायक

    महासमुंद ! सिरपुर क्षेत्र में हाथियों द्वारा आतंक मचाए जाने की खबर पर विधायक डॉ विमल चोपडा गुरूवार की रात ग्रामीणों के साथ ग्राम अमलोर के जंगल में गए थे।...

    प्रभाावित किसानों को  प्रति एकड़ 20 हजार मुआवजा देने की मांग महासमुंद !   सिरपुर क्षेत्र में हाथियों द्वारा आतंक मचाए जाने की खबर पर विधायक डॉ  विमल  चोपडा गुरूवार की रात ग्रामीणों के साथ  ग्राम अमलोर के जंगल में गए थे। हालांकि इस दौरान उक्त हाथी नहीं मिले। लेकिन इससे ग्रामीणों की हौसला आफजाई हुई। ग्रामीण अब एक बार फिर इन जंगली  हाथियों को खदेडऩे के लिए तैयार हो गए हैं। सिरपुर क्षेत्र में पिछले करीब तीन माह से हाथियों का आतंक जारी है इन हाथियों द्वारा धान फसल को क्षति पहुचाई जा रही है। साथ ही ग्रामीणों पर जानलेवा हमला भी कर रहें है। पिछले चार माह के भीतर इन हाथियों के ग्राम केडियाडीह एक युवक एवं करीब चार दीन पूर्व ग्राम अमलोर निवासी एक कमार आदिवासी रामप्यारी कमार की मौत हो चुकी है। मृत रामप्यारी कमार के शोक संतप्त परिजनों से मिलने विधायक डॉ. चोपड़ा गुरूवार की शाम 7 बजें ग्राम अमलोर के कमार डेरा पहुॅचे थे। इससे पहले ग्रामीणो ने बताया कि उक्त हाथी ग्राम अमलोर के आस पास ही विचरण कर रहें है। जिससे ग्रामीणों खेत जाना तो दूर घर से निकलना भी दूभर हो गया है। बाद विधायक डॉ. चोपड़ा ने स्वयं ग्रामीणों के साथ जंगल जाने का निर्णय लिया। इसके साथ ही ग्रामीण विधायक के साथ सर्च लाईट लेकर जंगल व खेतों की ओर काफी दूर तक गये थे। करीब एक घण्टे तक विधायक डॉ. चोपड़ा के साथ ग्रामीणों ने जंगल व खेतो में हाथियों की खोज बीन की, लेकिन हाथियों का कुछ पता नही चला। जिसके बाद विधायक डॉ.चोपड़ा ग्रामीणों के साथ वापस गांव लौट आए। पिछले तीन माह के भीतर इन हाथियों ने तुमगांव क्षेत्र के ग्राम बिरबिरा से लेकर सिरपुर क्षेत्र के अंतिम छोर के गांव बोरिद तक करीब 20 गांवों धान फसल को व्यापक पैमाने पर क्षति पहुॅचाई है। जिस पर विधायक डॉ. चोपड़ा के निर्देश पर वन विभाग के अधिकारियों ने क्षति का आकलन करने के लिए क्षेत्र की महिला पटवारी को कहा है। लेकिन दिक्कत यह है कि महिला होने के कारण यह पटवारी जंगलों से घिरे तुमगांव व सिरपुर क्षेत्र के खेतों में नही जाती। जिससे प्रभावित किसान परेशान है। क्योंकि क्षति का आंकलन करने में हो रही देरी के कारण किसानों मुआवजा नही मिल पा रहा है। विधायक डॉ. चोपड़ा ने हाथियों द्वारा रौंदी गई फसल के लिए प्रभावित किसानों को प्रति एकड़ 20 हजार रूपये मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा कि किसी किसान के खेत में यदि थोड़ी बहुत फसल बची भी है तो प्रभावित किसान हाथियों के  आतंक के कारण फसल कटाई कर उसे सहेजने के लिए खेत नही जा पाएंगें। इस दौरान अमलोर में शंकरलाल धु्रव, पवन साहू, बुधराम धु्रव, हेमन्त साहू, गंगाधर गिरजाशंकर यादव आदि उपस्थित थे।


अपनी राय दें